Unilever Products: बढ़ती महंगाई के बीच भारत में जल्द ही प्रमुख ब्रांड के प्रोडक्ट्स की कीमतें कम होने वाली है. भारत की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की पेरेंट फर्म यूनिलीवर ने आने वाले समय में कई कैटेगरी के उत्पादों के दाम सस्ते करने का ऐलान किया है. कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ग्रीम पिटकेथली ने कहा कि आने वाले कुछ समय में ग्लोबल रिकवरी के कारण भारत में कई प्रोडक्ट्स के दाम घटाने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि यूनिलीवर के सीएफओ ने कहा है है कि चुनिंदा प्रोडक्ट्स की कीमतें ही कम की जाएंगी.
किन कैटेगरी के प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते
इकोनॉमिक टाइम्स और रॉयटर्स में छपी खबरों के अनुसार, यूनिलीवर फैब्रिक क्लीनिंग और स्किन क्लीनिंग के प्रोडक्ट्स की कीमत कम करने पर विचार कर रहा है. इसकी दो वजहें हैं- पहला कि ग्लोबल कमोडिटी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है जिसका फायदा ग्राहकों को मिलना चाहिए, दूसरा स्थानीय या लोकल ब्रांड्स से मुकाबला टक्कर का होता जा रहा है, ऐसे में इन प्रोडक्ट्स का बाजार मजबूत करने के लिए कंपनी को इसकी कीमत पर संशोधन करना जरूरी है.
ग्रीम पिटकेथली ने कहा कि कंपनी इस तरह के प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए केवल अपनी कीमतों को एडजस्ट करने पर विचार कर रही है जिससे मुनाफे बरकरार रखा जा सके. पिछले एफ्ते एचयूएल (HUL) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए जिसमें साल दर साल तिमाही पर 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है क्योंकि पिछले साल की समान तिमाही में 2665 करोड़ रुपये का मुनाफा कंपनी ने दर्ज किया था और इस बार कुल 2,656 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
Published - October 27, 2023, 07:37 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।