केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन तथा उनकी पत्नी ने मंगलवार को ‘दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) की पहली खुराक ली.
कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण सोमवार, एक मार्च से शुरू हुआ. इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारी से पीड़ित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी.
हर्ष वर्धन की पत्नी नूतन गोयल ने पहले टीका लगवाया. उनके बाद हर्ष वर्धन ने टीका लगवाया.
Watch Now !
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan set to get inoculated with #COVID19Vaccine at Delhi Heart & Lung Institute@PMOIndia @MoHFW_INDIA #LargestVaccineDrivehttps://t.co/KZS98PSh5F
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) March 2, 2021
मंत्री ने सोमवार को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 और उससे अधिक आयु के लोगों से अपील की थी कि वे तत्काल टीका लगवायें.
उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण (Covid-19 Vaccine) के कारण देश में अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है और अपील की है कि लोग टीके को लेकर संदेह न करें.
हर्ष वर्धन ने कहा था कि यदि टीका लेने के कुछ दिनों बाद किसी की मौत होती है, तो इसे टीकाकरण से नहीं जोड़ा जा सकता है क्योंकि ऐसे प्रत्येक मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है.
रवि शास्त्री को भी लगा टीका
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को यहां एक अस्पताल में कोविड-19 का टीका (Covid-19 Vaccine) लगवाया.
शास्त्री ने सहयोग और समर्थन के लिए अपोलो अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद दिया. वह 58 बरस के हैं.
इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) की पहली डोज लग गई। चिकित्सा पेशेवरों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद जिन्होंने महामारी के खिलाफ भारतीय झंडा बुलंद किया.’’
भारत में सोमवार से दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई जिसमें इसके दायरे को बढ़ाते हुए वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी टीके लगाए जा रहे हैं.
शास्त्री ने लिखा, ‘‘कांताबेन और उनकी टीम ने अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण के दौरान जो पेशेवरपन दिखाया उससे काफी प्रभावित हूं.’’
Got the first dose of COVID-19 vaccine. Thank you to the amazing medical professionals & scientists for empowering India 🇮🇳 against the pandemic.
Extremely impressed with the professionalism shown by Kantaben & her team at Apollo, Ahmedabad in dealing with COVID-19 vaccination pic.twitter.com/EI29kMdoDF
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) March 2, 2021
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के किसी अन्य सदस्य को टीका (Covid-19 Vaccine) नहीं लगाया गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम यहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में खेल रही है.
चौथा और अंतिम टेस्ट अहमदाबाद में गुरुवार से खेला जाएगा. भारत अभी श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है.
भारतीय टीम चौथे टेस्ट को अगर जीत लेती है या ड्रॉ करा लेती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी जहां उसका सामना जून में लार्ड्स में न्यूजीलैंड से होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023