दूरसंचार विभाग ने नागरिकों को उनके मोबाइल कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली फर्जी कॉल के प्रति आगाह किया है. DoT ने इससे पहले विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप कॉल के बारे में एक सलाह जारी की थी, जो +92 आदि जैसे कोड से शुरू होती है, सरकारी अधिकारियों का रूप धारण करती है और लोगों को धोखा देती है.
सरकारी अफसर बन ठगी
कई लोगों को उनके मोबाइल कनेक्शन काटने की धमकी मिल रही है. दूरसंचार विभाग ने नागरिकों को ऐसी ही फर्जी कॉल के प्रति आगाह किया है. DoT ने इससे पहले विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप कॉल के बारे में एक सलाह जारी की थी. DoT ने बताया कि +92 आदि जैसे कोड से शुरू होने वाली कॉल फर्जी होती है जिसके तहत ठग सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को धोखा देते हैं.
फर्जी कॉल्स पर न दें ध्यान
DoT ने कहा, “DoT ने नागरिकों को एक सलाह जारी की है कि वे ऐसी फर्जी कॉल पर ध्यान न दें जिसमें कॉल करने वाले उनके मोबाइल नंबर को बंद करने की धमकी दे रहे हैं या उनके मोबाइल नंबर का कुछ अवैध गतिविधियों में दुरुपयोग किए जाने की बात कह रहे हैं.”
सतर्क रहने की सलाह
एडवाइजरी में कहा गया है कि साइबर अपराधी ऐसी कॉल के जरिए साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने या व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं. बयान में कहा गया है, “DoT/TRAI किसी को भी अपनी ओर से इस तरह की कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है. डिपार्टमेंट ने लोगों को सतर्क रहने और संचार साथी पोर्टल की ‘चक्षु’ रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस सुविधा पर ऐसे धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने की सलाह दी है.”
कैसे करें रिपोर्ट
DoT ने नागरिकों को पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर रिपोर्ट करने की सलाह दी है. DoT ने साइबर अपराधों से जुड़े पाए जाने के बाद 700 SMS कंटेंट टेम्पलेट्स को ब्लैकलिस्ट कर बंद कर दिया है.
कितने नबंर किए बंद
बयान में कहा गया है, “10,834 संदिग्ध मोबाइल नंबरों को दूरसंचार ऑपरेटरों को चिह्नित किया गया था, जिनमें से 30 अप्रैल, 2024 तक दोबारा वेरिफाई करने में विफल रहने पर 8272 मोबाइल कनेक्शन काट दिए गए.” बयान में कहा गया है कि सरकार ने साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी में शामिल होने की वजह से पूरे भारत में ब्लॉक किए गए 1.86 लाख मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक कर दिया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।