जल्द ही फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल पर जीएसटी कम किया जा सकता है. भारी उद्योग मंत्रालय फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल (फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल) पर जीएसटी कम करने की मांग वाले अनुरोधों की जांच कर रहा है. वर्तमान में फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल पर 28 फीसद का जीएसटी लगता है. मंत्रालय विभिन्न हितधारकों और अन्य सरकारी विभागों के साथ विचार कर रहा है. कंसल्टेशन पूरा हो जाने पर, मंत्रालय अपने फाइनेंस काउंटरपार्ट के सामने सिफारिश पेश करेगा. इसके बाद जीएसटी परिषद इस मुद्दे पर निर्णय लेगी.
क्या है फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल
फ्लेक्सिबल फ्यूल पेट्रोल और मेथनॉल या इथेनॉल से मिलकर बना एक वैकल्पिक ईंधन है. फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल अलग-अलग तरह के ईंधन पर चलने के लिए डिज़ाइन किए गए इंटरनल कंबशन इंजन से सुसज्जित हैं.
सेस कम करने पर भी विचार
इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय से फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल पर जीएसटी में कटौती की मांग की गई है. मंत्रालय के अधिकारी अलग-अलग हितधारकों और अलग-अलग मंत्रालयों के विचारों को जानने के लिए इस मुद्दे पर बैठकें कर रहे हैं. लेकिन उन्हें मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोगों का कहना है कि फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल पर जीएसटी और सेस कम किया जाना चाहिए क्योंकि सरकार उन्हें अपनाने को बढ़ावा दे रही है.
वर्तमान में फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल पर 28 फीसद का जीएसटी और 15 फीसद सेस लगता है. मंत्रालय अब इस बात की समीक्षा कर रहा है कि फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल पर जीएसटी को कम करने की जरूरत है या नहीं.
Published - March 6, 2024, 02:28 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।