आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. ICICI Bank ने घोषणा की है कि अब उसके NRI ग्राहक भारत में तुरंत UPI पेमेंट करने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक की तरफ से इस ऐलान के चलते रोजमर्रा के भुगतान में अब आसानी होगी. आईसीआईसीआई बैंक ने इसकी जानकारी दी है.
आईसीआईसीआई ने दी जानकारी
गौरतलब है कि पहले NRI ग्राहकों को यूपीआई भुगतान करने के लिए अपने बैंकों के साथ एक भारतीय मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पड़ता था. बैंक ने बताया है कि अब NRI ग्राहक भारत में आईसीआईसीआई बैंक के साथ अपने NRI/NRO बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से शॉपिंग, यूटिलिटी बिल, व्यापारी और ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए पेमेंट कर सकते हैं. यानी अब आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक अंतरराष्ट्रीय नंबर से भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे. बैंक ने कहा है कि यह सुविधा आईसीआईसीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप, ‘iMobile Pay’ के जरिये इस्तेमाल की जा सकेगी.
इन 10 देशों में मिलेगी खास सुविधा
आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत ये फैसला लिया है. बैंक यह सुविधा 10 देशों यूएसए, यूके, यूएई, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, ओमान, कतर और सऊदी अरब में दे रहा है. यानी इन देशों के ग्राहक अब किसी भी भारतीय क्यूआर कोड को स्कैन करके, यूपीआई आईडी या किसी भारतीय मोबाइल नंबर या भारतीय बैंक खाते में पैसे भेजकर यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. आइये जानते हैं आप कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल?
सके लिए सबसे पहले बैंक के ऐप ‘iMobile Pay’ ऐप में लॉग इन करें.
अब यहां ‘यूपीआई पेमेंट्स’ पर क्लिक करें.
अब अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें.
इसके बाद, मैनेज – माई प्रोफाइल पर क्लिक करें.
यहाँ सुझाए गए विकल्पों के आधार पर नई यूपीआई आईडी बनाएं .
अब अकाउंट नंबर चुनें और फिर सब्मिट करें.