ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट गुरुवार को 90 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया. दरअसल लगातार बढ़ती महंगाई ने भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद को कम कर दिया है. इसके अलावा ईरान द्वारा इजरायली हितों पर संभावित हमले ने भी निवेशकों की चिंता बढ़ दी है. इन सभी कारकों की वजह से वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट अभी भी छह महीने के उच्चतम स्तर के करीब बना हुआ है. ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव
ब्रेंट क्रूड वायदा 1321 जीएमटी पर 44 सेंट गिरकर 90.04 डॉलर प्रति बैरल पर था. वहीं यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 58 सेंट गिरकर 85.63 डॉलर प्रति बैरल पर था. मैक्वेरी के ग्लोबल एनर्जी स्ट्रैटजिस्ट विकास द्विवेदी ने कहा कि अगर भू राजनीतिक मुद्दों के चलते सप्लाई में रुकावट नहीं आती है तो साल की दूसरी छमाही में ब्रेंट को 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बनाए रखना मुश्किल होगा.
मिडल ईस्ट पर करीब से नजर
तेल बाजार मिडल ईस्ट पर करीब से नजर रख रहे हैं. सीरिया में ईरान के दूतावास पर संदिग्ध इजरायली हवाई हमले के बाद तनाव बढ़ रहा है. ईरान, ओपेक का तीसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक हैं और यह दुनियाभर में हो रहे तेल की सप्लाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हाल की घटनाओं ने ईरान द्वारा इजरायली हितों पर संभावित हमलों के बारे में चिंता पैदा कर दी है. गाजा युद्ध और इजराइल और हमास के बीच ताजा दौर की बातची का अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. जिसने स्थिति को और ज्यादा खराब कर दिया है.
तेल में मंदी की उम्मीद
द्विवेदी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जैसे-जैसे गैर-ओपेक सप्लाई बढ़ाएंगे, एक बड़ी मात्रा बाजार में फिर से आएगी. मंहगाई जारी रहने से तेल मांग में नरमी आ सकती है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे साल आगे बढ़ेगा, तेल में मंदी आएगी. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जानकारी से पता चलता है कि अधिकारी चिंतित है कि महंगाई को काबू करने के लिए लंबी अवधि की कड़ी मौद्रिक नीति की आवश्यकता होगी.
सिंतबर में कटौती की उम्मीद
निवेशकों को पहले जून में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की थी. हालांकि अब वो सितंबर में कटौती की उम्मीद जता रहे हैं. इस बीच, यूरोप में, केंद्रीय बैंक ने उधार लेने की लागत को रिकॉर्ड ऊंचाई पर रखा, लेकिन जल्द ही ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया है.
कम हो सकती है तेल की मांग
लंबे समय तक ऊंची दरें आर्थिक विकास को धीमा कर सकती हैं और तेल की मांग को दबा सकती हैं. ओपेक गुरुवार को 2024 में वैश्विक तेल मांग में मजबूत वृद्धि के अपने पूर्वानुमान पर कायम रहा. उन्होंने कहा कि इस साल विश्व अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
अलर्ट पर मिडल ईस्ट
सीरिया में ईरान के दूतावास पर संदिग्ध इजरायली हवाई हमले के बाद संभावित ईरानी जवाबी कार्रवाई के लिए मिडल ईस्ट अलर्ट पर है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका ईरान के किसी भी खतरे के खिलाफ इजरायल के साथ खड़ा होगा. इस हफ्ते की शुरुआत में, इज़राइल और हमास ने छह महीने से ज्यादा पुराने गाजा युद्ध पर बातचीत का एक नया दौर शुरू किया, लेकिन अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।