बीते माह यानी दिसंबर में कुल रत्न एवं आभूषण निर्यात सालाना आधार पर 8.14 फीसद घटकर 18,281.49 करोड़ रुपए (219.52 करोड़ अमेरिकी डॉलर) रह गया है. रत्न आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. वर्ष 2022 के इसी महीने में रत्न एवं आभूषण निर्यात 19,901.55 करोड़ रुपए (241.34 करोड़ डॉलर) रहा था.
जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने बताया कि प्रमुख निर्यात बाजारों में सुस्त मांग, भू-राजनीतिक परिदृश्य और भारत और अमेरिका समेत 60 देशों में इस साल चुनाव होने से निर्यात पर असर पड़ा. इस बीच, तराशे हीरे और बाकी हीरे का कुल निर्यात दिसंबर में 31.42 प्रतिशत घटकर 7,182.53 करोड़ रुपए रह गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 10,472.93 करोड़ रुपए था.
हालांकि, दिसंबर में सोने के आभूषणों का निर्यात 47.32 प्रतिशत बढ़कर 7,508.05 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 5,096.25 करोड़ रुपए रहा था.