हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से झटका खाने वाले अदानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अदानी ने एक बार फिर जबरदस्त वापसी की है. कंपनियों के मुनाफे में आते ही अदानी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (बीबीआई) में ऊपर आ गए हैं. इतना ही नहीं वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़कर भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने विश्व रैंकिंग के शीर्ष 12 में भी अपनी जगह बना ली है, वहीं अंबानी एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर हैं. इस समय अदानी की कुल संपत्ति 97.6 बिलियन डॉलर की है.
विश्व रैंकिंग में अदानी और अंबानी पिछले साल से एक पायदान ऊपर हैं. इससे पहले दिसंबर 2023 में गौतम अदानी अरबपतियों की लिस्ट में 15वें स्थान पर पहुंच गए थे. उस समय अंबानी 14वें स्थान पर थे. अदानी समूह के संस्थापक अब दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति और एशिया के सबसे अमीर शख्स है. उन्होंने पिछली सूची से 7.67 बिलियन डॉलर की बढ़त हासिल की है. साल-दर-साल (YTD) उन्होंने 13.3 बिलियन डॉलर हासिल किए हैं. पिछले साल की शुरुआत में हिंडनबर्ग आरोपों के चलते अदानी की नेटवर्थ में काफी गिरावट देखी गई थी. न्यूयॉर्क स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदानी समूह पर लंबे समय तक स्टॉक में हेरफेर और अनियमितताओं का आरोप लगाया था. हालांकि अदानी समूह ने इसका खंडन किया था. इसके बावजूद अदानी समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में गिरावट आई थी जिससे अदानी की संपत्ति में लगभग 60 प्रतिशत की भारी कमी आई थी.
टॉप 50 में अन्य भारतीय
अदानी के अलावा अंबानी 97 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 13वें स्थान पर भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं. पिछले परिवर्तन के बाद से उन्हें 764 मिलियन डॉलर का लाभ हुआ है और उनकी संपत्ति YTD में 665 मिलियन डॉलर जुड़ गए हैं. बीबीआई शीर्ष 50 में अन्य भारतीयों के साथ शापूर मिस्त्री 34.6 अरब डॉलर के साथ 38वें और शिव नादर 33 अरब डॉलर के साथ 45वें स्थान पर हैं.