फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो (FSIB) ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार का चयन करने के लिए निर्धारित इंटरव्यू को स्थगित कर दिया है. एफएसआईबी सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाली कंपनी है.
सूत्रों ने बताया कि निर्धारित इंटरव्यू तय समय से कुछ घंटे पहले स्थगित किया गया. यह कदम उठाने की उचित वजह अभी पता नहीं चल पाई है.
हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इंटरव्यू की नई तारीख देश में नई सरकार के गठन के बाद तय की जाएगी. वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा के उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए इंटरव्यू करने जा रहा था. दिनेश खारा 28 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे.
एफएसआईबी का नेतृत्व कार्मिक व शिक्षण विभाग (DOPT) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा करते हैं. पूर्व ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिमेष चौहान, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक दीपक सिंघल और पूर्व आईएनजी वैश्य बैंक के पूर्व प्रबंध निदेश शैलेन्द्र भंडारी इसके अन्य सदस्य हैं.
Published - May 21, 2024, 03:11 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।