सरकार ने मुफ्त में आधार अपडेट करने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. अब आप 14 जून, 2024 तक फ्री में अपनी आधार की जानकारी अपडेट कर सकते हैं. सोशल मीडिया एक्स पर UIDAI पोस्ट के अनुसार, “लाखों आधार धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए UIDAI ने मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज़ अपलोड की सुविधा 14 जून 2024 तक बढ़ा दी है. यह मुफ्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है.” UIDAI लोगों को अपने आधार में दस्तावेजों को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
अगर आपका आधार 10 साल से पहले जारी किया गया था और कभी अपडेट नहीं किया गया था, तो UIDAI नागरिकों को उनकी पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण दस्तावेज जमा करने की सलाह दे रहा है. अगर आफ भी अपना आधार अपडेट करना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आधार अपडेट कर सकते हैं.
आधार ऑनलाइन कैसे अपडेट करें
https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं, और अपने आधार नंबर और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी का इस्तेमाल कर लॉग इन करें.
अपनी प्रोफ़ाइल में दिख रहे पहचान और पते की डिटेल्स की जाँच करें.
अगर आपकी प्रोफ़ाइल में दिख रही जानकारी सही है तो ‘मैं वेरिफाई करता हूं कि ऊपर दी गई जानकारी सही हैं’ टैब पर क्लिक करें.
अगर आपकी प्रोफ़ाइल में गलत जानकारी दिख है तो ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्तावेज़ चुनें जिसे आप सबमिट करना चाहते हैं.
अपना आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
ड्रॉप-डाउन मेनू से वह एड्रेस डॉक्यूमेंट चुनें जिसे आप सबमिट करना चाहते हैं.
अपना एड्रेस डॉक्यूमेंट अपलोड करें
अपनी सहमति दें.
ऑफलाइन कैसे अपडेट करें
https://shuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाएं
नजदीकी आधार केंद्रों का पता लगाने के लिए, ‘आस-पास केंद्र’ टैब पर क्लिक करें.
नजदीकी आधार केंद्र देखने के लिए अपनी लोकेशन की डिटेल्स भरें
अपने पिन कोड क्षेत्र के आधार केंद्रों का पता लगाने के लिए ‘पिन कोड द्वारा खोजें’ टैब पर क्लिक करें.
उस क्षेत्र में आधार केंद्र देखने के लिए अपने क्षेत्र का पिन कोड दर्ज करें