युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के मकसद से फोर्ब्स ने “30 अंडर 30 एशिया” (Forbes 30 Under 30 List) लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 30 साल से कम उम्र के उन युवाओं को जगह दी गई है जिन्होंने एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजीज एवं व्यवसायिक जगत आदि में बेहतर काम किया है. फोर्ब्स की इस लिस्ट में शामिल भारतीय में मनोरंजन जगत से पवित्रा चारी और अर्पण कुमार चंदेल समेत कंज्यूमर टेक्नोलॉजी क्षेत्र से कुश जैन और मानवपुरिया शामिल हैं.
पवित्रा चारी
पवित्रा चारी को एंटरटेनमेंट जगत में बेहतर प्रदर्शन के लिए फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल किया गया है. वह एक प्रशिक्षित गायिका हैं. उन्हें संगीतकार अनिंदो बोस के साथ पहचान मिली. उनकी जोड़ी को 2023 में ग्रैमी नॉमिनेशन भी मिला था. वह भरतनाट्यम में भी कुशल हैं.
अर्पण कुमार चंदेल (किंग)
मशहूर भारतीय रैपर अर्पण कुमार चंदेल, जिन्हें किंग के नाम से भी जाना जाता है उन्हें भी फोर्ब्स की सूची में जगह मिली है. वह दुनिया भर में तब मशहूर हुए जब निक जोनास ने उनके हिट गाने ‘मान मेरी जान’ को रीमिक्स किया. किंग 2019 में एमटीवी हसल पर मशहूर हुए थे और तब से उन्होंने कई एल्बम रिलीज किए हैं. उनकी नई रिलीज एलबम ‘न्यू लाइफ’ है, जिसमें निखिता गांधी और गुच्ची माने जैसे कलाकार हैं. वह सोनी ऑडियो के एम्बेस्डर भी हैं.
कुश जैन
कंज्यूमर टेक्नोलॉजी फील्ड से कुश जैन को शामिल किया गया है. उन्होंने 2018 में बैंगलोर के एक स्कूल में स्वयंसेवा के दौरान दृष्टिबाधितों के सामने आने वाली चुनौतियों का पता लगाया. उानकी मदद के लिए उन्होंने ORama AI की सह-स्थापना की. ये नेत्रहीनों और कम दृष्टि वाले लोगों को ब्रेल सीखने में मदद करता है.
प्रणव मानपुरिया
ऑटोनॉमस ड्राइविंग स्टार्टअप फ्लक्स ऑटो की सह-स्थापना करने वाले प्रणव मानपुरिया भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 2017 में कंपनी की स्थापना की थी. कंपनी फोर्कलिफ्ट और वेयरहाउस रोबोट के लिए सेल्फ-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर बनाने पर काम कर रही है. उनका दावा है कि उनकी तकनीक बुनियादी ढांचे की मौजूदा प्रणालियों में आसानी से फिट हो सकती है.
आलेश अवलानी
फाइनेंस सेंग्मेंट से आलेश अवलानी ने फोर्ब्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. वह क्रेडिट वाइज कैपिटल (सीडब्ल्यूसी) के को-फाउंडर है. यह कंपनी मोटरसाइकिलों के लिए ऋण प्रदान करने में वाली एक वित्त कंपनी है. इसकी स्थापना 2019 में हुई थी. वे क्रेडिट योग्यता का आकलन करने के लिए व्हाट्सएप बॉट जैसी तकनीक का उपयोग करते हैं, जिससे बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को लोन लेने में मदद करता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।