Forbes Richest List 2024: फोर्ब्स ने साल 2024 के लिए दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दिग्गज बिजनेस मैन मुकेश अंबानी और गौतम अदानी सहित 200 भारतीयों को स्थान मिला है. फ्रांस के बिजनेसमैन और लग्जरी फैशन ब्रांड LMVH के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट इस लिस्ट में टॉप स्थान पर हैं. यानी बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. फोर्ब्स की 2024 के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दुनियाभर के कुल 2,781 लोगों को जगह मिली है.
टॉप 10 अरबपतियों में शामिल हैं ये दिग्गज
फोर्ब्स हर साल दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट जारी करता है. इस लिस्ट में बर्नार्ड अर्नाल्ट ने पहला स्थान पाया है. बर्नार्ड अर्नाल्ट की कुल नेट वर्थ लगभग 233 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक्स, स्टारलिंक और टेस्ला जैसे ब्रांड के मालिक एलन मस्क हैं. एलन मस्क की नेट वर्थ 195 बिलियन डॉलर है. वहीं, तीसरे नंबर पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस हैं जिनकी नेट वर्थ लगभग 194 बिलियन डॉलर है. चौथे नंबर पर फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग हैं जिनकी नेट वर्थ 177 बिलियन डॉलर है. पांचवे नंबर पर ऑरेकल के चेयरमैन, CTO और को-फाउंडर लैरी एलिसन हैं, जिनकी कुल नेट वर्थ 141 बिलियन डॉलर है.
लिस्ट में छठे नंबर पर वॉरेन बफेट हैं जिनकी नेट वर्थ 133 बिलियन डॉलर है. वहीं, सातवें नंबर बिल गेट्स हैं, जिनकी नेट वर्थ 128 बिलियन डॉलर है. आठवें स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बाल्मर हैं जिनकी नेट वर्थ 121 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में नौवें स्थान पर भारत के दिग्गज बिजनेस मैन मुकेश अंबानी हैं जिनकी नेटवर्थ 116 बिलियन डॉलर है. दसवें स्थान पर लैरी पेज हैं जिनकी नेट वर्थ 114 बिलियन डॉलर है.
लिस्ट में 200 भारतीय अरबपति शामिल
फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में इस साल 200 भारतीय शामिल हैं, जबकि पिछले साल इसमें 167 भारतीय थे. इन 200 भारतीय अरबपतियों की नेट वर्थ लगभग 954 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में टॉप-10 में भारत के सिर्फ मुकेश अंबानी शामिल हैं. 116 बिलियन डॉलर नेट वर्थ के साथ मुकेश अंबानी 9वें स्थान पर हैं. वहीं, इस लिस्ट में गौतम अदानी 84 बिलियन डॉलर के साथ 17वें नंबर पर हैं और भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. तीसरे सबसे अमीर भारतीय शिव नाडर हैं, जिनकी नेट वर्थ 36.9 बिलियन डॉलर है. वहीं, 33.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ सावित्री जिंदल चौथी सबसे अमीर भारतीय बन गई हैं. पांचवें नंबर पर दिलीप संघवी हैं, जिनकी नेट वर्थ 26.7 बिलियन डॉलर है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।