बहुराष्ट्रीय कंपनियों में छंटनी के बाद अब भारतीय कंपनियों ने भी कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. फ्लिपकार्ट और स्विगी ने छंटनी की घोषणा की है. फ्लिपकार्ट वार्षिक पुर्नगंठन के तहत 1000 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है… फ्लिपकार्ट के पास अभी 22,000 कर्मचारी हैं. वहीं ऑनलाइन फूड डिलीवर प्लेटफॉर्म स्विगी ने लागत घटाने और प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए 400 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. स्विगी ये छंटनी टेक्नोलॉजी, कॉल सेंटर और कॉर्पोरेट लेवल पर की जाएगी. छंटनी की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से आगे आने वाले हफ्तों में होगी.
फूड और ग्रॉसरी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी स्विगी अपने कर्मचारियों की संख्या में 6 फीसद की कटौती करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्विगी ने छंटनी का एक और दौर शुरू कर दिया है. कंपनी अपने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ से पहले लागत कम करना चाहती है. ऐसे में टेक्नोलॉजी, कॉल सेंटर और कॉर्पोरेट भूमिकाओं जैसी टीमों में 350-400 कर्मचारियों की नौकरी प्रभावित होगी.
बेंगलुरु स्थित कंपनी वर्तमान में 5,500 से 6,000 लोगों को रोजगार देती है. सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों को एक सूची दी गई है और उन्हें नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों की पहचान करनी होगी. बता दें स्विगी डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम और ईकॉमर्स प्रमुख फ्लिपकार्ट सहित बड़ी इंटरनेट कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में लंबे समय से जारी मंदी के बीच लागत में कटौती के लिए टीमों का पुनर्गठन किया है.
फ्लिपकार्ट में खराब प्रदर्शन करने वालों को खतरा
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट खराब प्रदर्शन के आधार पर करीब 1,100 लोगों को नौकरी से निकाल सकती है. वॉलमार्ट समूह की कंपनी फ्लिपकार्ट पिछले वर्ष में किए गए काम के आधार पर जनवरी और फरवरी के बीच कर्मचारियों के प्रदर्शन का आकलन करेगी. ऐसे में खराब प्रदर्शन वालों को नौकरी से हटाया जा सकता है. वर्ष 2023 के लिए प्रदर्शन आकलन समाप्त होने के बाद कुल कार्यबल के लगभग पांच प्रतिशत को निकाला जा सकता है. आकलन का काम जनवरी से शुरू हो चुका है, जो लगभग कुछ और हफ्तों तक चलेगा. फ्लिपकार्ट में लगभग 22,000 कर्मचारी हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शन आकलन के परिणामस्वरूप लगभग 1,100 लोग कंपनी से निकाले जा सकते हैं, हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।