टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत आना अभी के लिए टल गया है. अब वह साल के आखिर में यहां का दौरा करेंगे. यह बात खुद मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने कंपनी की जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए अपनी यात्रा को टालने की बात कही है. उन्होंने अब इस साल के आखिर तक भारत आने की उम्मीद जताई है. बता दें इस दौरे में मस्क की पीएम मोदी के साथ मुलाकात भी शामिल थी.
टेस्ला मालिक के भारत यात्रा को टालने की यह बात ऐसे समय आई है जब कंपनी खर्चों में कटौती और शीर्ष अधिकारियों की घोषणा में जुटी हुई है. हालांकि मस्क ने अपनी यात्रा को स्थगित करने का कोई सटीक कारण नहीं बताया है. बता दें दो हफ्ते पहले ही मस्क ने खुद एक्स पर पोस्ट कर अपने भारत आने की जानकारी दी थी. वह पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात को लेकर भी काफी उत्साहित थे. इस मुलाकात के बाद मस्क भारतीय बाजार में ईवी को लेकर कई बड़ी घोषणाएं भी करने वाले थे.
भारत में निवेश का प्लान
मस्क के भारत दौरे के पीछे उनकी कंपनी टेस्ला के यहां प्लांट लगाने की संभावना पर आधारित था. मीडिया रिपोर्टोा के मुातबिक मस्क भारत में फैक्ट्री लगाने के लिए 3 अरब डॉलर तक का निवेश कर सकते हैं. चूंकि भारतीय सरकार ने इंपोर्ट टैक्स पर हाई चार्ज को कम करने की नई पॉलिसी का ऐलान किया था, ऐसे में इसका फायदा उठाने के लिए मस्क भारत में निवेश करना चाहते हैं.
बिजनेस लीडर्स से भी करने वाले थे मुलाकात
रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क भारत में 48 घंटे रुकने वाले थे. इस दौरान वह पीएम मोदी से मुलाकात करते और नई घोषणाएं करते. इसके बाद वह स्पेस स्टार्टअप्स और बिजनेस लीडर्स से मिलने वाले थे, लेकिन अब इस दौरे के टलने से कार्यक्रम का शेड्यूल बदल गया है.