एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को नए लेवल पर ले जाने के लिए लगातार कई बदलाव कर रहे हैं. सब्स्क्रिप्शन चार्ज से लेकर फीचर्स के उपयोग के लिए शुल्क लेने के बाद अब मस्क की यूट्यूब और लिंक्डइन को टक्कर देने की तैयारी है. वे इन्हें भविष्य में अपने प्रतिस्पर्धी के तौर पर देखते हैं. ऐसे में एक्स से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि वे वीडियो और हायरिंग में नए प्रोडक्टों के जरिए इस क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. ये बातें मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिंडा याकारिनो और मस्क के ट्विटर इंक के अधिग्रहण के एक साल पूरे होने के मौके पर कहीं गई.
सूत्रों के मुताबिक मस्क और याकारिनो एक्सवायर नामक एक समाचार वायर सेवा तैयार करने की तैयारी में हैं, जो कि सिसिओन के पीआर न्यूजवायर को टक्कर देगी. बताया जाता है कि यह बैठक पहली बार थी जब मस्क और याकारिनो ने पूरी कंपनी को एक साथ संबोधित किया. याकारिनो को मई में एक्स के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था और वह एनबीसीयूनिवर्सल से शामिल हुईं. वहीं मस्क ने एक साल पहले 27 अक्टूबर को ट्विटर को निजी बनाने के लिए 44 अरब डॉलर का सौदा किया था. मस्क और याकारिनो दोनों ने प्लेटफ़ॉर्म पर रिकॉर्ड समय बिताने की बात कही है. उनके अनुसार एक्स के 500 मिलियन उपयोगकर्ता हैं, हालांकि थर्ड पार्टी के अनुमान के अनुसार, पिछले साल इस समय की तुलना में कम लोग लॉग इन कर रहे हैं.