Flying Training: ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. जानकारी के मुताबिक भारत को जल्द ही आठ नई उड़ान प्रशिक्षण (Flying Training) अकादमियां मिलने वाली हैं. ये अकादमियां बेलगावी, जलगांव, कालाबुरागी, खजुराहो और लीलाबाड़ी में स्थापित की जाएंगी.
गौरतलब हो, इन 8 एफटीओ की स्थापना का उद्देश्य भारत को वैश्विक उड़ान प्रशिक्षण केंद्र बनाना और विदेशी एफटीओ में भारतीय कैडेटों के पलायन को रोकना है. इन एफटीओ (FTO) को भारत के पड़ोसी देशों में कैडेटों की उड़ान प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी डिजाइन किया जाएगा.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को बताया, “भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की उदार उड़ान प्रशिक्षण संगठन (FTO) नीति के तहत भारत को 8 नई उड़ान प्रशिक्षण अकादमियां मिलने वाली हैं. यह पहल भारतीय उड़ान प्रशिक्षण क्षेत्र को आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत अधिक आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी.”
मंत्रालय के अनुसार एएआई कोविड की दूसरी लहर की चुनौतीपूर्ण अवधि के बीच बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में सफल रहा है. इन पांच हवाई अड्डों को इस तरह चुना गया है कि यहां मौसम और नागरिक व सैन्य हवाई यातायात के चलते कम से कम व्यवधान हो.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने नवंबर 2020 में इसके लिए बोलियां आमंत्रित की थीं. 31 मई 2021 को चुने गए बोलीकर्ताओं को पत्र जारी किए गए थे. यह बोलीकर्ता हैं- एशिया-पैसिफिक, जेटसर्व, रेडबर्ड, सम्वर्धने और स्काईनेक्स. इनके लिए निर्धारित मापदंडों में विमानन सुरक्षा पहलुओं, नियामक तंत्र, मानवयुक्त विमानों पर प्रशिक्षण पायलटों के क्षेत्र में अनुभव, उपकरण, प्रशिक्षकों की उपलब्धता आदि शामिल रहे.
एफटीओ को आकर्षक बनाने के लिए एएआई ने न्यूनतम वार्षिक किराए को काफी कम 15 लाख रुपये तक कर दिया है. इसके अलावा इन उपक्रमों को व्यवसाय के अनुकूल बनाने के लिए एयरपोर्ट रॉयल्टी की अवधारणा को खत्म कर दिया गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023