काइनेटिक ग्रीन (Kinetic Green) अपने पॉपुलर मोपेड लूना के इलेक्ट्रिक मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है. लूना मोपेड के लॉन्च होने के 5 दशक बाद ई-लूना मोपेड को लॉन्च किया जा रहा है. इच्छुक खरीदार 26 जनवरी से मोपेड लूना के इलेक्ट्रिक मॉडल को बुक कर सकते हैं. ग्राहक सिर्फ 500 रुपए का टोकन अमाउंट इलेक्ट्रिक मॉडल की बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके डिजाइन, फीचर्स और दूसरे स्पेसिफिकेशंस की डिटेल साझा नहीं की है.
ई-लूना की कीमत
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि इसमें फिक्स्ड बैटरी होगी या स्वैपेबल बैटरी. लोग फ्लिपकार्ट से भी इसे खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक यह मोपेड सिंगल चार्ज पर 110Km तक चलेगी. इसकी टॉप स्पीड 50 km/hr होगी. इसकी कीमत 71,990 रुपए होगी. कंपनी ने कहा कि ग्राहक इसे 2,500 रुपए मंथली EMI पर खरीद सकते हैं.
डिजाइन में थोड़ा बदलाव
हालांकि मीडिया में लीक हुई फोटो में ई-लूना कुछ बदलाव के साथ अपने पुराने अवतार में नजर आ रही है. इसका डिजाइन पहले की तरह सिंपल है. इसके फ्रंट में LED लाइट है. पुरान मॉडल की तरह इसमें पैडल का विकल्प नहीं दिया गया है. लूना को 50cc के इंजन के साथ लॉन्च किया गया था.
हर महीने कितना प्रोडक्शन करेगी कंपनी
इलेक्ट्रिक लूना काइनेटिक ग्रुप के सहयोगी ब्रांड काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस का प्रोडक्ट है. इसका प्रोडक्शन महाराष्ट्र के अहमदनगर में किया जाएगा. कंपनी हर महीने में 5000 यूनिट का प्रोडक्शन करने की तैयारी कर रही है. डिमांड बढ़ने पर कंपनी प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना भी बना रही है. कंपनी ने चेसिस और दूसरे सब असेंबली का भी प्रोडक्शन शुरू किया है.
100 करोड़ के निवेश की तैयारी
कंपनी की संस्थापक और सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा कि भविष्य में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), विशेषकर ई-दोपहिया वाहनों की मांग और बढ़ेगी. उन्होंने अगले 24 महीनों में ब्रांड पर 100 करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही है.
लॉन्च का सही टाइम
उन्होंने आगे कहा कि ई-लूना सिर्फ इंडिया के लिए नहीं, बल्कि भारत के लिए है. उन्होंने कहा कि यहां तक कि छोटे स्थानों के साथ-साथ टियर- II, III शहर भी ईवी की मांग देखी जा रही है. मोटवानी ने कहा कि ई-लूना को आबादी के एक बहुत बड़े वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि ब्रांड, प्रोडक्ट, इकनॉमिक्स या कीमत के लिहाज से लॉन्च का टाइम बिल्कुल ठीक है