सरकार ने मार्च के लिए घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत में बढ़ोतरी की है. इसे पिछले महीने के 7.85 डॉलर से बढ़ाकर 8.17 डॉलर प्रति मिलियन मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mmBtu) कर दिया गया है. इस सिलसिले में तेल मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर जानकारी दी. हालांकि कीमतों की गणना के लिए तय किए गए फॉर्मूले के अनुसार, नेचुरल गैस की कीमत महीने में 6.5 डॉलर पर बनी रहेगी.
नए गैस मूल्य निर्धारण प्रणाली के अनुसार घरेलू गैस की न्यूनतम कीमत 4 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू और अधिकतम कीमत 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होगी. जनवरी और फरवरी में भी कीमत 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी. नई मूल्य निर्धारण व्यवस्था के तहत, घरेलू गैस मूल्य निर्धारण आयातित कच्चे तेल के मूल्य निर्धारण से जुड़ा हुआ है. यह भारतीय कच्चे तेल की का 10 प्रतिशत होगा. इसकी कीमतें हर महीने संशोधित की जाती है. बता दें सरकार की ओर से अधिसूचित घरेलू गैस की कीमत, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) की लीगेसी और तेल क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस पर लागू होती है.
अस्थिरता से बचाव के लिए बना था फॉर्मूला
नीति आयोग के सदस्य किरीट पारिख के नेतृत्व में सरकार की ओर से नियुक्त पैनल के बाद नया मूल्य निर्धारण फॉर्मूला लागू हुआ. इस फॉर्मूले को लाने का मकसद वैश्विक बाजारों में अस्थिरता से घरेलू कंपनियों और उपभोक्ताओं को बचाना था. इसी के लिए गैस मूल्य निर्धारण में कई बदलावों की सिफारिश की गई थी.
Published - February 29, 2024, 06:59 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।