दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में बढ़ते एयर पॉल्यूशन के चलते एयर प्यूरीफायर की बिक्री भी बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में पहुंची हुई है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 416 है, जो कि शुक्रवार को 460 पर था. 416 के स्तर पर भी वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है. खराब वायु गुणवत्ता के चलते दिल्ली के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.
वायु प्रदूषण बढ़ने से एयर प्यूरीफायर की बिक्री में इजाफा हुआ है. दिल्ली और एनसीआर में लगातार खराब वायु प्रदूषण को देखते हुए अब लोग एयर प्यूरीफायर की जानकारी लेने दुकानों पर पहुंच रहे हैं. एयर प्यूरीफायर बनाने वाली कंपनी निर्माताओं का कहना है कि उन्हें नई दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के साथ ही मुंबई और देश के कुछ पूर्वी हिस्सों से पूछताछ मिल रही है. यानी इन जगहों पर लोग अब तेजी से प्यूरीफायर खरीद रहे हैं.
प्यूरीफायर की बढ़ी बिक्री
गौरतलब है कि इन इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर काफी नीचे चला गया है. आने वाले समय में प्रदूषण के हालत को देखते हुए फिलिप्स, केंट आरओ, श्याओमी, डाइकिन और हैवेल्स जैसी कंपनियों की मांग में और बढ़ोतरी की उम्मीद है. घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में एयर प्यूरीफायर एक अपेक्षाकृत नया, छोटा और विशिष्ट खंड है, जिसकी मांग दिवाली के बाद बढ़ जाती है. केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) महेश गुप्ता ने पीटीआई-को बताया कि पिछले 4-5 दिनों में मांग में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
प्यूरीफायर कंपनियों को उम्मीद है कि लोग प्रदूषित हवा से निपटने के लिए आगे भी इन उपकरणों को खरीदेंगे. श्याओमी के प्रवक्ता ने कहा कि इस सप्ताह एयर प्यूरीफायर की बिक्री में दस गुना वृद्धि हुई है. डाइकिन इंडिया के सीएमडी के जे जावा ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी से आगे निकल गई है, जिससे यह मनुष्यों के लिए असुरक्षित हो गई है.
दिल्ली के स्कूल किए गए बंद
राजधानी में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) को देखते हुए सरकार ने 10 नवंबर तक प्राइमरी स्कूलों (Delhi Primary School) को बंद करने का फैसला लिया है. इस दौरान ग्रेड 6 से 12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है. दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा दिल्ली में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर स्वास्थ्य के लिहाज से अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।