होली की वजह से दिल्ली मेट्रो के टाइम-टेबल में बदलाव किया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 25 मार्च 2024 को होली के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा कि रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी, लेकिन उसके बाद ये सेवाएं सामान्य रूप से फिर से शुरू हो जाएगी.
दिल्ली मेट्रो, भारत की सबसे बड़ी रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को आसपास के क्षेत्र से जोड़ती है. मई 1995 में भारत और दिल्ली सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा प्रबंधित, यह क्षेत्र के परिवहन नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
चलाई जा रही अन्य ट्रेन
त्योहारी सीजन की वजह से, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए 540 अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं. ये ट्रेनें दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर और अन्य प्रमुख मार्गों पर चलेंगी, जो देश भर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ेंगी.
बंद रहेगा आईटीओ मेट्रो स्टेशन बंद
डीएमआरसी ने यह भी घोषणा की है कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मद्देनजर शुक्रवार, 22 मार्च को सुबह 08:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक आईटीओ मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा.
Published - March 22, 2024, 04:21 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।