दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाएगा. ये एयरोसिटी के पास होगा. इसे एयरपोर्ट संचालन कंपनी जीएमआर बनाएगी. इसे परिवहन के विभिन्न साधनों जैसे बस, मेट्रो और हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा. जिससे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा. हब में कई अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी. यहां पर ऑटोमेटेड पैसेंजर मूवर, आरआरटीएस और पैसेंजर ट्रांसपोर्ट सेंटर बनाने का भी प्रस्ताव है. इसकी जानकारी बुधवार को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने दी.
घोषणा के अनुसार हब में एक इंटरस्टेट बस टर्मिनल (ISBT), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की आगामी 4 लाइन, प्रस्तावित यात्री परिवहन केंद्र (PTC) और प्रस्तावित रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) स्टेशन शामिल हैं.
आईएसबीटी में होगा 50 बसों के रुकने का इंतजाम
वर्तमान में पड़ोसी राज्यों जैसे- उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से भारी संख्या में यात्री दिल्ली आते हैं और हवाई यात्रा करते हैं, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट के पास कोई बस अड्डा नहीं है. ऐसे में नए आईएसबीटी को दिल्ली परिवहन विभाग के साथ मिलकर विकसित किया जाएगा. इसमें दुकानें, खाद्य और पेय पदार्थ की दुकानें, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट, वेटिंग हॉल, बिजनेस सेंटर और इंटरनेट/वाई-फाई सेवाएं समेत अन्य चीजें शामिल होंगी. साथ ही यहां 50 बसों के रुकने की व्यवस्था होगी. इसे चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा.
आरआरटीएस में ऑटोमेटिक यात्री मूवर होगा
आरआरटीएस स्टेशन में एक ऑटोमेटिक यात्री मूवर (APM) होगा. हवाईअड्डे का टर्मिनल 2 कुछ महीनों के लिए बंद हो जाएगा ऐसे में एपीएम काफी काम आएगा. DIAL का नेतृत्व करने वाली GMR की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 के पहले आठ महीनों में IGI हवाई अड्डे ने 47.8 मिलियन यात्रियों को संभाला है, जो अब तक का सबसे उच्चततम है. यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 15 प्रतिशत ज्यादा था. यहां ट्रैफ़िक भी महीने-दर-महीने बढ़ रहा है, नवंबर में यात्री यातायात अक्टूबर की तुलना में 7 प्रतिशत ज्यादा दर्ज किया गया.
Published - December 21, 2023, 05:22 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।