होली से पहले आज केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की खुशखबरी मिली है. केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसद की बढ़ोतरी की घोषणा की है. महंगाई भत्ता 46 फीसदी था जो अब 4 फीसद बढ़कर 50 फीसदी हो गया है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा करीब 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को होगा. महंगाई भत्ता साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है. इस बढ़ोतरी के बाद हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance), बच्चों के शिक्षा भत्ते (Child Education Allowance) के साथ ही ट्रांसपोर्ट भत्ते में भी इजाफा होगा. इससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की टेक-होम सैलरी अब बढ़ जाएगी.
कर्मचारियों को मिलेगा पिछले महीनों का बकाया
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि डीए और डीआर (जो पेंशनभोगियों पर लागू होता है) में हुई यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी. इसका मतलब है कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पिछले महीनों का बकाया भी मिलेगा. सरकारी कर्मचारी, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता मिलता है.
ग्रैच्युटी की रकम भी बढ़ी
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मार्च महीने के वेतन में बढ़कर आएगा. साथ ही पिछले दो महीने का एरियर भी मार्च महीने के वेतन के साथ मिलने की उम्मीद है. ग्रैच्युटी भी 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया गया है. पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा की है.
हाउस रेंट अलाउंस भी बढ़ेगा
महंगाई भत्ता 50 फीसद होने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का हाउसरेंट अलाउंस भी बढ़ गया है. पहले जहां 27 फीसद हाउस रेंट अलाउंट को बढ़ाकर 30 फीसद, 18 फीसद को बढ़ाकर 20 फीसद और 9 फीसद हाउसरेंट अलाउंस को बढ़ाकर 10 फीसद कर दिया है. पीयूष गोयल ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले दूसरे बेनेफिट्स में भी 25 फीसद का इजाफा होगा.
कब होगी अगली बढ़ोतरी
हालांकि महंगाई भत्ता बढ़ाने से सरकारी खजाने पर 12868.72 लाख करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत यह महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. फिलहाल महंगाई भत्ता जनवरी से जून छमाही के लिए बढ़ा है. इसके बाद नई बढ़ोतरी लोकसभा चुनावों के बाद होगी . नई सरकार के गठन के बाद जुलाई से दिसंबर के लिए नई सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करेगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।