दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज बिनान्स (Binance) की भारत में दोबारा एंट्री हो सकती है. फाइनैंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) इंडिया जल्द ही इससे प्रतिबंध हटा सकती है. एफआईयू के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बात के संकेत दिए. ग्लोबल एक्सचेंज को स्थानीय नियमों का पालन न करने के चलते दिसंबर में भारत में कारोबार करने से रोका गया था. बीते मार्च में एफआईयू-इंडिया ने दूसरे विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज क्यूकॉइन पर 34.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाने के बाद इससे प्रतिबंध हटा दिया था.
एफआईयू के निदेशक और राजस्व विभाग के अतिरिक्त सचिक विवेक अग्रवाल का कहना है कि Binance के खिलाफ कार्रवाई जारी है. हालांकि जुर्माने पर फैसला लिया जाना अभी बाकी है. एफआईयू के साथ क्रिप्टो एक्सचेंज के रजिस्टर्ड होने के बाद पूरी तरह से मंजूरी मिलने के बाद यह देश में काम कर सकेगा. चूंकि क्यूकॉइन और Binance अब एफआईयू के साथ रजिस्टर्ड है, इससे लेनदेन पर पूरी नजर रखने में मदद मिलेगी.
अवैध तरीके से काम करने का लगा था आरोप
ग्लोबल एक्सचेंज पर भारत में अवैध ढंग से काम करने का आरोप लगा था. इस सिलसिले में 28 दिसंबर, 2023 को एफआईयू इंडिया ने 9 विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंजो को नोटिस जारी किया था. इन एक्सचेंजों पर भारत के धनशोधन रोकथाम नियमों के उल्लंघन का आरोप था. बाद में एफआईयू ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना तकनीक मंत्रालय (MeIT) से इन एक्सचेंजों का यूआरएल भारत में ब्लॉक करने का अनुरोध किया था. एफआईयू की ओर से जिन क्रिप्टो एकसचेंजों को नोटिस जारी किया गया था उनमें Binance, हुओबी, क्राकेन, गेट डॉट आईओ, क्यूकॉइन, बिटस्टैंप, एमईएक्ससी ग्लोबल, बिट्रेक्स और बिटफेनेक्स शामिल थे.