LPG Cylinder: इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) जैसी सरकारी ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 1 जनवरी से अपडेट कर दिए हैं.
1 जनवरी को आम लोगों को ‘ऊंट के मुंह में जीरे’ जैसी राहत मिली है. नए साल के मौके पर सरकारी ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर घटाए तो हैं, लेकिन कटौती सिर्फ 1.5 रुपए की हुई है. कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल रेस्टोरेंट के साथ ही रेहड़ी पटरी वाले करते हैं. इस प्रकार अगर आप होटल या रोड साइड फूड जॉइंट पर खाना खाते हैं. तो फिलहाल आपको महंगाई से राहत नहीं मिलेगी. वहीं 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में घरेलू गैस के मामले में भी महंगाई फिलहाल आपका पीछा नहीं छोड़ने वाली है. 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम में आखिरी बार बीते 30 अगस्त को बदलाव किया गया था.
इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) जैसी सरकारी ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 1 जनवरी से अपडेट कर दिए हैं. 1 महीने के भीतर ऐसा दूसरी बार है जब इन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत घटाई है. इससे पहले बीते 22 दिसंबर को भी सिलेंडर के दाम में 30.50 रुपए की कमी की गई थी.
कीमतों में कटौती के बाद देश के अलग-अलग शहरों में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम कुछ इस प्रकार है:
दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 1.5 रुपए सस्ते हो गए. इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1755.50 रुपए पर आ गए हैं.
कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 50 पैसे से बढ़ गई है. कोलकाता में कमर्शिलय गैस सिलेंडर की कीमत 1869 रुपए हो गई है.
मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1.50 रुपए सस्ता होने के बाद इसके दाम 1708.50 रुपए हो गया है.
चेन्नई में गैस सिलेंडरों की कीमत में सबसे ज्यादा कमी आई है. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 4.5 रुपए सस्ता हो गया है. यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1924.50 रुपए हो गई है.
Published - January 1, 2024, 01:06 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।