LPG Cylinder Price: मई महीने की पहली तारीख लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आई. दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपए तक कटौती की है. ऐसे में सिलेंडर खरीदना सस्ता हो गया है. हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेट में किए गए ये बदलाव 1 मई 2024 से लागू कर दिए गए हैं.
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं. विभिन्न शहरों में सिलेंडरों की कीमत अलग-अलग है. नए रेट लागू होने पर दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 19 रुपए घटकर 1745.50 रुपए हो गई है. वहीं कोलकाता में सिलेंडर 1859 रुपए में मिलेगा. जबकि मुंबई में सिलेंडर 19 रुपए कम होकर 1698.50 रुपए में मिलेगा. वहीं चेन्नई में सिलेंडर 1911 रुपए पर उपलब्ध होगा.
पिछले महीने 30 रुपए तक घटे थे दाम
पिछले महीने भी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाकर लोगों को राहत दी थी. 1 अप्रैल, 2024 को इसमें करीब 30 रुपए से ज्यादा की कटौती की गई थी. जिसके तहत दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपए हो गई थी. उससे पहले मार्च में इसकी कीमत 1795 रुपए थी. कोलकाता में सिलेंडर 1879 रुपए, मुंबई में 1717.50 रुपए और चेन्नई में 1930 रुपए थी.
घरेलू सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में पिछले कुछ समय से कटौती की जा रही है. मई महीने में भी यह दौर जारी है, हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए, कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए है. उज्जवला योजना के तहत कुछ जगहों में लाभार्थियों को तय कीमत से कम में रसोई गैस मिल रही है. बता दें ऑयल मार्केटिंग कंपिनयां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव करती हैं.