देश में कोयले के उत्पादन में इजाफा हुआ है. इसकी वजह निजी उपयोग और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयले के उत्पादन में बढ़ोतरी होना है. आंकड़ों के अनुसार नवंबर में इसमें 37 फीसद का इजाफा देखने को मिला, जो बढ़कर 1.19 करोड़ टन हो गया. सरकार के मुताबिक नवंबर में निजी उपयोग और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला आपूर्ति 1.29 करोड़ टन थी. यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि के 83.6 लाख टन की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक है.
कोयला मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि नवंबर 2023 में ऐसी खदानों से औसत दैनिक कोयला आपूर्ति 4.3 लाख टन थी, जो अब तक सबसे ज्यादा है. बता दें निजी उपयोग वाले और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कुल कोयला उत्पादन अप्रैल-नवंबर के दौरान लगभग 8.39 करोड़ टन था, जबकि कुल कोयला आपूर्ति 8.96 करोड़ टन थी. इसमें सालाना आधार पर क्रमश: 24 प्रतिशत और 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
Published - December 2, 2023, 06:32 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।