सात नवंबर (एपी) चीन का आयात अक्टूबर में बढ़ा है, लेकिन निर्यात में लगातार छठे माह गिरावट आई है. इससे पता चलता है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का संकट अभी कायम है. सीमा शुल्क विभाग के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन का आयात अक्टूबर में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में तीन फीसद बढ़कर 218.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं निर्यात 6.4 फीसद घटकर 274.8 अरब डॉलर रह गया.
इस दौरान चीन का व्यापार अधिशेष घटकर 56.5 अरब डॉलर पर आ गया. यह सितंबर के 77.7 अरब डॉलर के आंकड़े से 30 फीसद कम है. इसके अलावा यह व्यापार अधिशेष का 17 माह का निचला स्तर है. सितंबर में चीन का निर्यात सालाना आधार पर 6.2 फीसद घटा था. कैपिटल इकनॉमिस्ट के जूलियन इवान्स प्रिटचार्ड ने कहा कि आगामी महीनों में निर्यात में और गिरावट आ सकती है.
कुल मिलाकर इस साल चीन का विदेश व्यापार काफी सुस्त रहा है. आंकड़ों से पता चलता है कि चालू साल के पहले 10 माह जनवरी-अक्टूबर में चीन के कुल व्यापार में मात्र 0.03 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.