AI से लोक सभा चुनाव प्रभावित करने की चीन की साजिश, माइक्रोसॉफ्ट ने दी चेतावनी
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि चीन सोशल मीडिया के जरिए एआई कंटेंट बनाएगा और बांटेगा, वो इसका इस्तेमाल इन हाई-प्रोफाइल चुनावों में उनकी स्थिति को फायदा पहुंचाएगा.
चीन भारत में होने वाले आगामी चुनावों को प्रभावित कर सकता है, इसके लिए वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सहारा लेगा. चीन की इस साजिश पर माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी कर चेतावनी दी है. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि चीन सोशल मीडिया के जरिए एआई कंटेंट बनाएगा और बांटेगा, वो इसका इस्तेमाल इन हाई-प्रोफाइल चुनावों में उनकी स्थिति को फायदा पहुंचाएगा.
माइक्रोसॉफ्ट ने थ्रेट एनालिसिस सेंटर (MTC) की ओर से प्रकाशित नई रिपोर्ट में चीन के इस खतरे के बारे में बताया है. कंपनी ने कहा कि मीम्स, वीडियो और ऑडियो का प्रयोग चीन जारी रखेगा और भविष्य में ये ज्यादा प्रभावी साबित हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने पहले ही जनवरी में ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में एआई कंटेंट का गलत इस्तेमाल किया था. यह पहली बार था जब उसने किसी राज्य समर्थित इकाई को विदेशी चुनाव को प्रभावित करने के लिए एआई-निर्मित सामग्री का उपयोग करते पाया.
इन्हें भी बनाया शिकार
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि उसने “जून 2023 से चीन और उत्तर कोरिया के कई साइबर छेड़छाड़ और प्रभावी रुझान देखे हैं. ये न सिर्फ तय लक्ष्यों को दोगुना करते हैं, बल्कि अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ज्यादा टेक्नोलॉजी का उपयोग भी करते हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने दावा किया कि फ्लैक्स टाइफून नामक एक चीनी साइबर अभिनेता ने यूएस-फिलीपींस सैन्य अभ्यास से संबंधित संस्थाओं को भी निशाना बनाया और 2023 की शुरुआत और सर्दियों में फिलीपींस, हांगकांग, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका को टारगेट किया.
Published - April 6, 2024, 03:10 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।