कार की सीटों को अगर मोड़ के साफा बना दिया जाए और पीछे वाली सीट के बीच एक टेबल लगा दी जाए तो कैसा रहेगा? आप जब मन आए उसमें आराम करें, खाना खाएं या अपना एंटरटेनमेंट करें. आपकी ये ऐसी सारी हसरतें अब जल्द ही पूरी होने वाली है. दरअसल चीन के EV निर्माताओं ने इलेक्ट्रिक गाडि़यों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक धांसू मॉडल पेश किया है, जो भविष्य की अपग्रेडेट ई-कारों की झलक दिखाता है. यह ऐसी कार है जिसमें लोग ड्राइविंग के साथ मनोरंजन भी कर सकते हैं. इसी सिलसिले में बीजिंग ऑटो शो में निसान ने टोयोटा ने हाथ मिलाया है, वे एक प्रमुख चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ साझेदारी कर रहे हैं. उनका मकसद चीन में ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए कारों को AI से कनेक्ट करना है.
उन्होंने ऐसी इलेक्ट्रिक कार तैयार की है जिसकी अगली सीटों को 180 डिग्री पर मोड़ा जा सके. साथ ही पीछे की सीटों के पास लगे एक टेबल को फैला कर उसमें आराम से खाना खाया जा सके या ताश खेला जा सके. इतना ही पिछली सीट पर यात्रियों के लिए 43 इंच की स्क्रीन भी होगी, जो लोगों को एकदम घर के लिविंग रूम जैसा एहसास कराएगी.
फ्लैट स्क्रीन वाली कार की गई थी लॉन्च
पिछले हफ्ते बड़ी फ्लैट स्क्रीन वाली कार को 789,000 युआन ($109,000) की कीमत पर ZEEKR ने लॉन्च किया था. यह एक युवा कंपनी है, जो Geely समूह का हिस्सा है. कार में घूमने वाली सीटों के अलावा पहियों को एआई से कनेक्ट किया गया है. ये लिविंग रूम की तरह लगता है. कंपनी की ओर से इस साल के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने पर यह पांचवां मॉडल होगा.
सब्सिडी ने बढ़ाई प्रतिस्पर्धा
इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी हरित-ऊर्जा प्रोत्साहन ने चीन में ऑटो बाजार को बदल दिया है. टैक्स छूट के साथ-साथ अन्य सब्सिडी दी जा रही है. इसने कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है. हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने के लिए सस्ती ई-कार लाने की कोशिश में लगे हुए हैं. वे कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं ग्राहकों को मुहैया कराना चाहते हैं. बता दें Geely का ZEEKR डिवीजन, जिसने तीन साल से भी कम समय पहले अपनी पहली कार वितरित की थी, अभी तक लाभ में नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि लक्ष्य इस साल पूरा किया जाए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।