कोविड के बाद झटपट पैसा बनाने के चक्कर में लाखों निवेशक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. शेयर बाजार से जल्दी पैसा बनाने के चक्कर में ये निवेशक धोखेबाज ट्रेडिंग ऐप के जाल में फंस गए. Choicese(CHC SES) ट्रेडिंग ऐप नवंबर 2023 में लॉन्च हुआ था. लेकिन, दो महीने के अंदर ही इस ट्रेडिंग ऐप का कोई अता-पता नहीं. इस ऐप ने मुंबई की एक जानी-पहचानी ब्रोकिंग फर्म से हाथ मिलाने का दावा करने वाले CHC SES ऐप ने निवेशकों से 25-25 हजार रुपए ट्रेडिंग ऐप पर निवेश करने को कहा. जब निवेशकों ने अपने पैसे निकालने शुरू किए तो निवेशकों को पता चला कि CHC SES ट्रेडिंग ऐप का मुंबई की किसी ब्रोकिंग फर्म से कोई लेना-देना नहीं.
ऐप का खूब प्रचार
CHC SES ऐप ने कथित तौर पर देश भर में उपयोगकर्ताओं को ₹1 लाख से ₹1 करोड़ तक की राशि का धोखा दिया है. CHC SES ऐप ने अलग-अलग सोशल मीडिया अभियानों, व्हाट्सएप ग्रुप्स और कुछ प्रसिद्ध वेबसाइटों द्वारा प्रकाशित प्रेस रिलीज के जरिए लोगों को इस ऐप की ओर आकर्षित किया गया है.
निवेशकों को हुआ शानदार प्रॉफिट
पहले निवेशकों को ₹25,000 निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था. ऐप पर ऐसा दिखाया गया कि उनके पोर्टफोलियो ने केवल एक हफ्ते में 100-200 फीसद का प्रॉफिट कमाया. इतना प्रॉफिट देखकर निवेशकों ने ऐप में और पैसे डालने शुरू कर दिए. ऐसा दावा किया गया कि ऐप अच्छे IPO और शेयरों में निवेश करती है जो नियमित रूप से अपने ऊपरी सर्किट को छूते हैं.
पैसे नहीं निकाल पाए निवेशक
हालांकि बाद में जब निवेशक अपने खाते से पैसे नहीं निकाल पाए तो उन्हें घोटाले एहसास हुआ. इसके बाद, उन्हें पता चला कि मुंबई स्थित ब्रोकिंग फर्म का ऐप के साथ कोई संबंध नहीं था. कई व्यक्तियों ने स्थानीय पुलिस स्टेशनों और राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर मामले दर्ज कराए हैं.
अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज
49 लाख रुपए की ठगी का शिकार हुई मुंबई की एक 49 वर्षीय महिला ने माटुंगा पुलिस स्टेशन में अनिल शाह और आशीष शाह नाम के दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान उठाने वाले एक अन्य व्यक्ति ने मंगलुरु में शिकायत दर्ज कराई. लगभग 8 लाख रुपए का नुकसान झेलने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति ने मुंबई के पास नालासोपारा में शिकायत दर्ज कराई है. लॉ एनफोर्समेंट CHC SES के असली मालिकों की पहचान करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है.
1 हफ्ते में 1 हजार से ज्यादा डाउनलोड
AppBrain.com के मुताबिक, 6 दिसंबर को लॉन्च के एक हफ्ते में 1,000 से अधिक व्यक्तियों ने ऐप डाउनलोड किया. ऑनलाइन खतरों और धोखाधड़ी पर शोध करने के लिए समर्पित वेबसाइट, ग्रिडइनसॉफ्ट.कॉम ने जनता को सचेत किया कि CHC-SES.com एक भ्रामक के रूप में काम करता है. फर्जी निवेश और कमाई योजनाओं को बढ़ावा देने वाली वेबसाइट, कई व्यक्तियों ने वेबसाइट पर अपने नुकसान की सूचना दी है.
अलग-अलग बहानों से ब्लॉक खाता
पीड़ितों में से एक ने लिखा, “CHC SES ऐप के जरिए मैंने 17 लाख रुपए से अधिक का निवेश किया था और मुझे कई हाई-वैल्यू वाले आईपीओ खरीदने के लिए मजबूर किया गया था. जब मैं अपना पैसा निकालने पर विफल रहा तब मुझे शक हुआ.” . एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, “मुझे ₹11 लाख से अधिक का नुकसान हुआ. उन्होंने मुझे पैसे निकालने की अनुमति नहीं दी और अब ₹6.3 लाख का टैक्स चुकाने के लिए कह रहे हैं.”
खराब क्रेडिट स्कोर बताकर खाता ब्लॉक
एक निवेशक ने लिखा कि वह “121 स्टॉक शेयरिंग ग्रुप” नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हुआ और उसे निवेश के लिए CHC SES ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. “जब मैंने निकासी का प्रयास किया, तो मेरा क्रेडिट स्कोर 60 दिखाकर हुए मुझे ब्लॉक कर दिया गया.”
अमेरिकी प्रेस रिलीज में क्या कहा गया
अमेरिका के प्रेस रिलीज डिस्ट्रिब्यूटर सर्विस ग्लोबन्यूजवायर के एक लेख में कहा गया है कि अपने मैनेजमेंट के तहत 10 अरब डॉलर के प्रभावशाली फंड के साथ, चॉइससे भारत में निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यापक अनुभव और एक्सपर्टाइज लाता है.
हाल के महीनों में, बाजार नियामक ने सेबी के नियमों का उल्लंघन करने वाले धोखेबाजों या फाइनेंसरों के खतरे से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, और महत्वपूर्ण जुर्माना लगाया है. इन प्रयासों के बावजूद, निवेशक धोखाधड़ी वाली योजनाओं का शिकार बनते जा रहे हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।