जब कभी आप अपने आस-पड़ोस की दुकान से सब्जियों की खरीदारी करते हैं तो दुकानदार मुफ्त में हरा धनिया और मिर्च दे देता है. हालांकि, सब्जियों की ऑनलाइन खरीदारी करने पर इसका विकल्प नहीं मिलता. एक ग्राहक के मां की शिकायत पर ब्लिंकिट (Blinkit) ने इसकी शुरुआत की है. अब ब्लिंकिट से सब्जियों की खरीदारी पर आपको मुफ्त धनिया (Free Dhaniya) मिलेगा. यह एक नई सुविधा लाया है जिसके तहत एक निश्चित राशि की सब्जी खरीदने पर यूजर्स को फ्री में धनिया मिलेगा.
ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढिंडसा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने ब्लिकिंट अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें कुछ सब्जियां बैग में डालने पर धनिया फ्री में मिल रहा था. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि फ्री धनिया लेने के लिए कितने की सब्जियां खरीदनी होगी.
क्यों उठाया यह कदम
यह कदम सोशल मीडिया यूजर का अपना एक्सपीरियंस शेयर करने के बाद लिया गया है. अंकित सावंत नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि उसकी मां को इस बात से मिनी हार्ट अटैक आ गया कि उसे ब्लिंकिट पर धनिया के लिए भुगतान करना पड़ा, जो आमतौर पर स्थानीय विक्रेताओं द्वारा मुफ्त में दिया जाता है. यह पोस्ट तुरंत ही वायरल हो गया. कई परिवार विक्रेताओं से सब्जियां खरीदते हैं जो हर बड़ी खरीदारी पर एक निश्चित मात्रा में धनिया और हरी मिर्च देते हैं. ब्लिंकिट अपने ऑनलाइन यूजर्स को उसी तरह का अनुभव देना चाहता है.
इस ट्वीट का जवाब देते हुए ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने इस विचार को स्वीकार करते हुए, एक्स पर नई सुविधा की तुरंत घोषणा की. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, ”यह लाइव है! कृपया सभी लोग अंकित की मां को धन्यवाद दें. हम अगले कुछ हफ़्तों में इस सुविधा को बेहतर बना देंगे.”