होम » बैंक » SBI दे रहा जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन, जल्द उठाएं इस ऑफर का फायदा
SBI दे रहा जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन, जल्द उठाएं इस ऑफर का फायदा php // echo get_authors();
?>
Independence Day Offer: SBI 'आजादी का महोत्सव' अभियान के तहत होम, कार, गोल्ड, पर्सनल, पेंशन लोन पर छूट दे रहा है. डिपॉजिट पर भी बेनिफिट मिलेगा
Publish Date - August 17, 2021 / 02:33 PM IST
रिटेल लोन में कंजम्पशन को बढ़ाने की क्षमता है, जो इस समय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है
SBI Loan Offers: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कस्टमर्स को रिटेल लोन पर कई तरह की सुविधाओं का तोहफा दिया है. इसमें पर्सनल लोन से लेकर होम लोन, गोल्ड लोन से लेकर पेंशन लोन तक शामिल हैं. SBI सरकार के ‘आजादी का महोत्सव’ अभियान के तहत डिपॉजिट पर भी बेनिफिट दे रहा है. Money9 आपको डिटेल में बताएगा कि SBI किस तरह के लोन पर कैसे ऑफर दे रहा है.
रिटेल लोन में कंजम्पशन को बढ़ाने की क्षमता है, जो इस समय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है. कंजम्पशन उन क्रिटिकल फैक्टर्स में से एक है, जो इकोनॉमी को खासा प्रभावित करते हैं. इस समय हम दूसरी कोविड लहर से उभरने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे देशभर में प्रोडक्शन में कमी आने के साथ एंप्लॉयमेंट को भी बड़ा नुकसान हुआ.
होम लोन
5.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की होम लोन बुक के साथ SBI इस सेगमेंट में मार्केट लीडर है. SBI अब किसी भी अमाउंट के लिए होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस की पूरी छूट दे रहा है. वर्तमान में, होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस कुल लोन अमाउंट के 0.40% और 0.75% के बीच है. यह ऑफर 31 अगस्त 2021 तक लागू है.
इसके अलावा महिला ग्राहकों को होम लोन पर ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट या 0.05 फीसदी की छूट मिल सकती है. अगर कोई SBI YONO के माध्यम से होम लोन के लिए आवेदन करता है, तो वह भी ब्याज दर पर 5 बेसिस प्वाइंट की छूट के लिए एलिजिबल होगा.
कोरोना वॉरियर्स (फ्रंट-लाइन हेल्थ केयर वर्कर्स) होम लोन की ब्याज दर पर 50 बेसिस प्वाइंट या 0.5 प्रतिशत प्वाइंट की विशेष छूट पाने के हकदार हैं.
SBI के MD (रिटेल और डिजिटल बैंकिंग) सी एस शेट्टी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि होम लोन की प्रोसेसिंग फीस पर 100% छूट का ऑफर घर खरीदारों को आसानी से निर्णय लेने में मदद करेगा और उन्हें प्रोत्साहित करेगा. ब्याज दर अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर है. हम हर भारतीय का बैंकर बनने की कोशिश कर रहे हैं, ताकी राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकें.’
कार लोन
SBI ने सभी चैनलों पर कार लोन ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 100% छूट की घोषणा की है. ग्राहक कार लोन के लिए 90% तक ऑन-रोड फाइनेंस की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
बैंक योनो के माध्यम से कार लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए 25 बेसिस प्वाइंट की विशेष ब्याज रियायत ऑफर कर रहा है. योनो यूजर्स प्रति वर्ष 7.5% की कम ब्याज दर पर लोन का फायदा उठा सकते हैं.
इस सप्ताह के अंत में SBI कार लोन आवेदकों के लिए एक और स्पेशल ऑफर की घोषणा कर सकता है. होम लोन की तरह कोरोना वॉरियर्स को ऑटो लोन पर भी ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट की छूट मिल सकती है.
गोल्ड लोन
गोल्ड लोन ग्राहकों के लिए बैंक ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती ऑफर कर रहा है. ग्राहक अब बैंक के सभी चैनलों पर 7.5% प्रतिवर्ष की दर से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं. बैंक ने योनो ऐप के जरिए गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने वाले सभी ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है.
बैंक ने कोविड वॉरियर्स को 50 बेसिस प्वाइंट की विशेष ब्याज रियायत की भी घोषणा की है.
पर्सनल लोन
पर्सनल लोन कस्टमर्स को बैंक ने किसी भी लोन अमाउंट के लिए सभी चैनलों पर प्रोसेसिंग फीस में 100% छूट देने की घोषणा की है. SBI ने कोविड वॉरियर्स को इसमें भी 50 बेसिस प्वाइंट की विशेष ब्याज रियायत देने की घोषणा की है.
पेंशन लोन
SBI 8.5 करोड़ पेंशन होल्डर को इस स्पेशल कैटेगरी का लोन ऑफर करने वाले बहुत कम बैंकों में से एक है. पेंशन लोन कस्टमर्स के लिए बैंक ने सभी अमाउंट के लिए प्रोसेसिंग फीस में 100% छूट की घोषणा की है. बैंक का कहना है कि ये ऑफर फिलहाल लाइव हैं और अगली सूचना तक उपलब्ध रहेंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।