कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक के ग्राहकों को सबसे सस्ती दर पर होम लोन मिलता रहेगा. बैंक ने होम लोन पर स्पेशल इंट्रेस्ट रेट को जारी रखने का ऐलान किया है. हालांकि, पहले यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च 2021 तक था. लकेिन, अब यह जारी रहेगा. कोटक महिंद्रा बैंक का होम लोन पर स्पेशल इंट्रेस्ट रेट 6.65 फीसदी से शुरू होता है. यह अब तक का सबसे सस्ता होम लोन रेट है.
सोमवार को कंपनी ने ऐलान किया कि होम लोन की बढ़ती डिमांड के बीच बैंक ने 6.65 फीसदी के मिनिमम इंट्रेस्ट रेट को जारी करने का फैसला किया है. यह इंट्रेस्ट रेट सभी लोन अमाउंट पर लागू होगा. अगर कोई ग्राहक नया होम लोन भी लेता है या किसी दूसरे बैंक का लोन ट्रांसफर करवाता है तो उसे भी इस ऑफर का फायदा मिलेगा.
इंट्रेस्ट रेट कस्टमर के क्रेडिट स्कोर और लोन टू वैल्यू रेशियो पर निर्भर करता है. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI ने भी होम लोन पर छूट की ऐलान किया था, जिसकी सीमा अवधि 31 मार्च को ही समाप्त हो गई. 1 अप्रैल से एसबीआई का मिनिमम होम लोन इंट्रेस्ट 6.95 फीसदी हो गया है.
लोन बिजनेस में तेजी की उम्मीद
कोटक महिंद्रा बैंक के कंज्यूमर असेट के प्रेसिडेंट अंबुज चंदन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में होम लोन बिजनेस में काफी तेजी आई है. इसमें कम इंट्रेस्ट रेट का बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि अगर इंट्रेस्ट रेट को बरकरार रखा जाता है तो बिजनेस में तेजी आएगी.
किसना होम लोन सबसे सस्ता?
पैसाबाजार की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक इस समय कोटक महिंद्रा बैंक 6.65 फीसदी की दर पर होम लोन उपलब्ध करवा रहा है जो सबसे स्ता है. इसमें प्रति लाख लोन की ईएमआई 641 रुपए होगी. उसके बाद HDFC 6.70 फीसदी (ईएमआई 646 रुपए), आईसीआईसीआई बैंक 6.70 फीसदी (ईएमआई 646 रुपए) और बैंक ऑफ बड़ौदा 6.75 फीसदी (ईएमआई 648रुपए) पर होम लोन उपलब्ध करवा रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023