बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम लोन सस्ता कर दिया है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम लोन की दरों में 0.15 फीसद की कटौती की है. अब बैंक 8.5 फीसद की बजाय 8.35 फीसद की दर पर कर्ज मुहैया करा रहा. ग्राहकों को होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस का भुगतान भी नहीं करना होगा. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी करीब-करीब इतनी ही इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बयान जारी कर कहा है कि कम ब्याज दरों और होम लोन की प्रोसेसिंग से वह अपने ग्राहकों को बेहतरीन विकल्प पेश करना चाहता है जिससे ग्राहक अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें.
बयान में आगे कहा गया है जहां बाजार में ज्यादातर महंगी दरों पर ब्याज मिल रहा है, बैंक ग्राहकों में खुशी लाने के लिए लोन सस्ता कर रहा है.इस ऑफर को पेश करके, बैंक होम लोन के लिए बैंकिंग उद्योग में सबसे कम ब्याज दरों में से एक की पेशकश कर रहा है, इसमें कहा गया है, बैंक ने पहले ही अपने न्यू ईयर धमाका ऑफर’ के तहत होम, कार और खुदरा गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन से जुड़ी अन्य बातें
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्याज दर: 8.35% – 11.15%
होम लोन की अवधि: 30 साल तक का होम लोन. व्यक्ति को अधिकतम 75 वर्ष की उम्र तक होम लोन ले सकता है.
बैंक कोई भी प्री-पेमेंट / प्री क्लोजर / पार्ट पेमेंट चार्जेज नहीं लेता है.
बैंक ने कर्ज पर प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी है. इसके अलावा बैंक का कोई हिडन चार्ज भी नहीं है.