Railway Employees Pension: अब रिटायर रेलवे कर्मचारियों को बंधन बैंक को पेंशन बांटेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेल मंत्रालय की ओर से ई-पीपीओ के जरिए पेंशन देने के लिए बंधन बैंक को अधिकृत किया है. पेंशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए बैंक जल्द ही अपने सिस्टम को रेल मंत्रालय के साथ एकीकृत करेगा. इस प्रक्रिया के तहत बैंक देश भर में रेलवे के 17 क्षेत्रीय कार्यालयों और आठ उत्पादन इकाइयों में हर साल करीब 50,000 रिटायर रेल कर्मियों तक पहुंच सकेंगे.
बंधन बैंक के प्रमुख (सरकारी व्यवसाय) देबराज साहा के मुताबिक भारतीय रेलवे देश में सबसे अधिक लोगों को नौकरी देता है. भारतीय रेलवे में करीब 12 लाख लोग काम करते हैं. इससे पेंशनभोगियों को बैंक के अन्य उत्पादों तक पहुंच प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
बंधन बैंक का कारोबार
इसके अलावा बंधन बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में अब तक 10 लाख ग्राहक जोड़े हैं. इसके बाद बैंक के ग्राहकों की कुल संख्या 3.17 करोड़ हो गई है. बंधन बैंक के 6,200 से ज्यादा बैंकिंग आउटलेट्स हैं. इसके नेटवर्क में 1,621 शाखाएँ और 4,598 बैंकिंग यूनिट्स शामिल हैं. बंधन बैंक लगातार मुनाफा भी कमा रहा है. सितंबर तिमाही में बंधन बैंक का नेट प्रॉफिट तीन गुना से अधिक बढ़कर 721 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में इसके प्रॉफिट में 245 फीसद की वृद्धि हुई है.
Published - December 13, 2023, 07:45 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।