Bajaj Auto CNG Bike: भारतीय कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) जल्द ही दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने घोषणा की है कि बजाज ऑटो अगली तिमाही (अप्रैल-जून) में CNG बाइक लॉन्च करेगी. राजीव बजाज ने कहा है कि सीएनजी बाइक से ईंधन की लागत आधी हो जाएगी.
इंधन की लागत होगी कम
बजाज के मुताबिक सीएनजी बाइक लॉन्च होने के बाद ईंधन की लागत और परिचालन लागत में 50-65 फीसद कमी आएगी. सीएनजी बाइक में पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों (ICE व्हीकल) के मुकाबल कार्बन उत्सर्जन कम था. सीएनजी प्रोटोटाइप में कार्बन डाईऑक्साइड में 50 फीसद की कमी देखी गई. इसके अलावा कार्बन मोनोऑक्साइड में भी 75 फीसद और गैर-मिथेन हाइड्रोकाबॉन उत्सर्जन में करीब 90 फीसद की कमी देखी गई.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान
बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक बाइक्स में भी अपना निवेश बढ़ा रही है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूलू बाइक्स में अपनी हिस्सेदारी को भी बढ़ाया है. यूलू बाइक्स में बजाज ने 45.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश कर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 18.8 फीसद कर दी है. बजाज ऑटो ने साल 2019 में यूलू बाइक्स में करीब 66 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी.
सबसे बड़ी पल्सर
बजाज ऑटो ने वित्त वर्ष 2025 (अप्रैल 2025) में अब तक की सबसे बड़ी पल्सर भी लॉन्च करने का एलान किया है. कंपनी ने कहा है कि ध्यान 125 सीसी से ऊपर के सेगमेंट पर केंद्रित है. बजाज ने कहा कि कंपनी प्रीमियमीकरण के बजाय पल्सर जैसे ब्रांड के लिए सुपर सेगमेंटेशन पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
Published - March 6, 2024, 01:50 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।