Audi price hike: जर्मनी की व्हीकल मैन्यूफक्चरिंग कंपनी ऑडी (Audi) ने कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए जून से भारत में अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में 2 फीसद तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. ऑडी ने एक बयान में कहा कि एक जून 2024 से बढ़ी हुईं कीमतें प्रभावी होंगी.
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘कच्चे माल की बढ़ती लागत हमें एक जून 2024 से कीमतों में 2 फीसद तक की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर कर रही है.’ उन्होंने कहा कि इस कदम का मकसद कंपनी और उसके डीलर भागीदारों की सस्टेनेबल ग्रोथ सुनिश्चित करना है.
ढिल्लों ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि बढ़ती लागत का असर हमारे ग्राहकों पर जहां तक हो संभव हो, कम से कम पड़े. ऑडी इंडिया की खुदरा बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार 33 फीसद की वृद्धि के साथ 7,027 इकाई रही थी. भारत में कंपनी A4, Q3, Q5, RS Q8 जैसे मॉडल्स बेचती है.
Published - April 25, 2024, 01:01 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।