ईरान और इज़राइल के बीच तनाव बढ़ गया है. ईरान ने इज़राइल के खिलाफ हमले शुरू कर दिए हैं. इज़राइल रक्षा बलों (IDF) के अनुसार, हमलों में ईरानी क्षेत्र से इज़राइल की ओर लॉन्च किए गए मानव रहित विमान शामिल हैं. हमलों की पुष्टि से क्षेत्रीय युद्ध की आशंका को लेकर चिंता बढ़ गई है. इस हमले ने बिटकॉइन की कीमत गिरा दी है.
कितनी गिर गई कीमत
IDF ने कहा, “हम हवाई क्षेत्र में खतरे की निगरानी कर रहे हैं. यह एक ऐसा खतरा है जिसे इजरायल राज्य के क्षेत्र तक पहुंचने में कई घंटे लगते हैं.” इस खबर पर बिटकॉइन की कीमत 7 फीसद से अधिक गिर गई. 62,000 डॉलर से नीचे बिटकॉइन 3-हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर आ गया है.
बारीकी से नजर
हालिया हमले की घटना ईरान और इज़राइल के बीच बढ़े हुए तनाव के बाद हुई हैं, खासकर अक्टूबर में गाजा में युद्ध की शुरुआत के बाद से. आरोप-प्रत्यारोप तेज़ हो गए हैं, ईरान ने इज़राइल पर 1 अप्रैल को दमिश्क में उसके वाणिज्य दूतावास पर हमले का आरोप लगाया है. इस क्षेत्र में और अधिक वृद्धि और अस्थिरता की संभावना के बीच निवेशक इस क्षेत्र के विकास पर काफी बारीकी से नजर रखेंगे.