भारत में आईफोन का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि बीते साल इसकी ताबड़तोड़ बिक्री हुई है. आईफोन की मजबूत बिक्री से अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में आईफोन निर्माता एप्पल का रेवेन्यू दोगुना बढ़ गया है. एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) टिम कुक ने बताया कि कंपनी का आईफोन से रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 69.7 अरब डॉलर दर्ज किया है. इसमें साल-दर-साल 6 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली.
टिम कुक ने कहा कि रेवेन्यू के मामले में भारत में जबरदस्त वृद्धि हुई है. एप्पल का तिमाही राजस्व सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 119.6 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. इसी तिमाही में आईफोन से कंपनी का राजस्व करीब छह प्रतिशत बढ़कर 69.7 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो अक्टूबर-दिसंबर 2022 में 65.77 अरब डॉलर था. कुक ने बताया कि कंपनी ने मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपीन, पोलैंड और तुर्किये, इंडोनेशिया, सऊदी अरब आदि सहित अन्य उभरते बाजारों में अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू दर्ज किया है.
आईपैड की बिक्री घटी
दिसंबर 2023 तिमाही में आईपैड की बिक्री करीब 25 प्रतिशत घटकर सात अरब अमेरिकी डॉलर हो गई. तिमाही में एप्पल के वेयरएबल, घरेलू तथा सहायक उपकरण खंड की बिक्री भी सालाना आधार पर करीब 11 प्रतिशत घटकर 11.95 अरब अमेरिकी डॉलर रह गई. मैक पीसी की बिक्री 7.7 अरब अमेरिकी डॉलर पर लगभग स्थिर रही. कंपनी का 30 सितंबर, 2023 को आखिरी वित्तीय वर्ष वार्षिक राजस्व 2.8 प्रतिशत घटकर 383.28 अरब रहा था, जो वित्त वर्ष 2022 में 394.32 अरब अमेरिकी डॉलर था.