दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपना सबसे पतला iPad Pro मॉडल लॉन्च कर दिया है. यह11-इंच और 13-इंच के दो वजर्न में उपलब्ध है. इसकी मोटाई करीब 5.3 मिमी और 5.1 मिमी है. एप्पल का ये नया आईपैड कई आधुनिक फीचर्स से लैस है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें M4 चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो पिछले M2 चिप से ज्यादा अपग्रेडेड है. ये एम2 की तुलना में 50 फीसद ज्यादा तेजी से काम करता है. इसकी प्रोसेसिंग क्षमता काफी ज्यादा है. इसके अलावा भी यह नया आईपैड प्रो में कई फीचर्स ऐसे हैं जो यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है.
एप्पल का ये नया आईपैड 7 मई से ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. ग्राहक इसे Apple की आधिकारिक वेबसाइट (apple.com/in/store) और Apple Store ऐप के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं. यह डिवाइस 29 देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा, जिसमें यूएस भी शामिल है. इन-स्टोर उपलब्धता 15 मई से शुरू होगी.
डिस्प्ले और स्क्रीन है खास
iPad Pro मॉडलों में OLED डिस्प्ले हैं, जिन्हें टेंडेम OLED के नाम से जाना जाता है. इसमें अल्ट्रा रेटिना XDR डिस्प्ले भी है, जो 1600 निट्स HDR ब्राइटनेस देने में सक्षम है. स्क्रीन की बात करें तो पिछले हाई-एंड आईपैड प्रो के समान इसमें नैनो-टेक्सचर ग्लास का उपयोग किया गया है, जो अलग-अलग लाइटिंग के तहत डिस्प्ले की गुणवत्ता को बढ़ाता है.
कैसी है परफॉर्मेंस?
नए iPad Pro का मुख्य आकर्षण इसका M4 चिपसेट है, जो पिछले M2 चिप से ज्यादा बेहतर है. दूसरी पीढ़ी की 3nm तकनीक पर निर्मित M4 बिजली की काफी बचत करता है. यह एम2 की तुलना में पूरी परफॉर्मेंस में 50% की वृद्धि करता है. इसकी बढ़ी हुई प्रोसेसिंग क्षमता तेजी से काम करने में मदद करती है. इसके अलावा ग्राफिक्स का प्रदर्शन एम2 की तुलना में चार गुना अधिक शक्तिशाली है. इसके अलावा एम4 में अपडेटेड एआई कार्यों के लिए एक नई न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) शामिल की गई है, जो 38 ट्रिलियन ऑपरेशनों को संभालने में सक्षम है. ये बेहद जटिल और बेहतर एप्लिकेशन्स को सपोर्ट करती है.
क्या होगी कीमत?
नया iPad Pro चार स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में मिलेगा, जो 256GB, 512GB, 1TB और 2TB में होगा. इसे सिल्वर और स्पेस ब्लैक फिनिश में पेश किया गया है. 11-इंच वाला आईपैड प्रो, वाई-फाई मॉडल 99,900 रुपए से शुरू है, जबकि वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल की कीमत 119,900 रुपए से शुरू होगी. वहीं 13-इंच आईपैड प्रो, वाई-फाई मॉडल 129,900 रुपए से शुरू होगा. जबकि वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल की कीमत 149,900 रुपए से शुरू होगा.
मैजिक कीबोर्ड
इसके अलावा Apple ने एक नया मैजिक कीबोर्ड भी पेश किया है जो बड़े ट्रैकपैड के साथ आता है. एप्पल का दावा है कि अनुभव बिल्कुल मैकबुक जैसा होगा.
एप्पल पेंसिल प्रो
कंपनी ने एक नया ऐप्पल पेंसिल प्रो भी पेश किया है. नई पेंसिल सटीक हैप्टिक फीडबैक के लिए ग्रिप के चारों ओर एक उन्नत सेंसर के साथ आती है. यह Find My को भी सपोर्ट करता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।