Amit Shah On Share Market Crash: शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले कुछ सत्रों के दौरान लगातार गिरावट जारी है. हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही शेयर मार्केट क्रैश हो गया. आज के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 700 अंक तो निफ्टी करीब 200 अंक तक फिसल गया. देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच शेयर बाजार के इस तरह लुढकने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर बड़ा बयान दिया है.
बाजार की गिरावट पर अमित शाह का बयान
एनडीटीवी प्रॉफिट से बातचीत के दौरान अमित शाह ने शेयर बाजार में चल रही इस गिरावट को चुनावों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शेयर बाजार (Amit Shah On Share Market) में जारी गिरावट इलेक्शन से प्रभावित नहीं है. 4 जून 2024 के बाद स्टॉक मार्केट में तेजी आने वाली है. दरअसल, सातों चरणों की वोटिंग के बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव की गिनती है, यानी उसी दिन रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
4 जून के बाद भागेगा बाजार!
अमित शाह ने कहा है कि बाजर के इस गिरावट को चुनावों से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब शेयर बाजार टूटा है. इससे पहले भी बाजार 16 बार गिरा हैं. इसलिए इस गिरावट को भी चुनाव से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. लेकिन अगर ये अफवाह है भी तो 4 जून के पहले आप अपनी खरीदारी कर लें, क्योंकि उसके बाद बाजार में बड़ी तेजी आने वाली है.
बाजार में कब आता है उछाल?
अमित शाह ने 4 जून के बाद बाजार में तेजी का अनुमान लगाते हुए कहा कि जब भी देश में स्थिर सरकार आती है, तो बाजार में उछाल आता है और हमारी सीटें 400 के पार जाने वाली हैं. यानी देश में फिर से मोदी सरकार आएगी और मार्केट में तेजी भी देखने को मिलेगा. इससे पहले भी हमेशा ऐसा ही हुआ है. गौरतलब है कि आज सुबह बाजार में शुरुआती दो घंटों के भीतर के कारोबारी सत्रों के दौरान BSE Sensex 700 अंक से ज्यादा फिसलकर 72,000 के नीचे आ गया, जबकि NSE Nifty भी 216 अंक तक टूट गया.