अब अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon PrimeVideo) पर जल्दी ही आपको फिल्मों और टीवी शो देखते वक्त विज्ञापन देखने को मिलेंगे. 29 जनवरी से कंपनी विज्ञापन दिखाना शुरू कर देगी. विज्ञापन के जरिए राजस्व बढ़ाना चाहती है. अगर ग्राहक विज्ञापन नहीं देखना चाहता है तो अलग से कुछ फीस भरकर एड फ्री सेवा शुरू कर सकते हैं. इस कदम से यूजर की प्राइम मेंबरशिप की वर्तमान कीमत में कोई बदलाव होगा.
कितना करना होगा भुगतान
एड फ्री सेवाओं के लिए ग्राहक को हर महीने 2.99 डॉलर का भुगतान करने का होगा. यह भुगतान सामान्य मेंबरशिप फीस से अलग होगा. अमेजन प्राइम वीडियो के मुताबिक इससे वह बेहतर कंटेंट में निवेश जारी रखेंगे. हालांकि कंपनी का कहना है कि वह अन्य स्ट्रीमिंग कंपनियों के मुकाबले विज्ञापन की संख्या कम रखेगा.
महंगे हो गए OTT प्लेटफॉर्म
अमेजन के प्रतिद्वंद्वी स्ट्रीमिंग सर्विस भी सब्सक्रिप्शन्स रेट और विज्ञापनों को बढ़ा रहे हैं. डिज़्नी प्लस, हुलु, मैक्स, नेटफ्लिक्स और पैरामाउंट प्लस सभी में उनके सबसे किफायती स्तरों पर विज्ञापन शामिल हैं.
घट गई मेंबरशिप फीस
एक तरफ विज्ञापन के जरिए अमेजन प्राइम वीडियो पर विज्ञापन के जरिए राजस्व कमाने की तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अमेअमेज़न ने अपने प्राइम लाइट मेंबरशिप प्लान के तहत भारत में प्राइम मेंबरशिप की कीमत कम कर दी है. अमेज़ॅन की वेबसाइट पर प्राइम सपोर्ट पेज के अनुसार, यह प्लान शुरुआत में 999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसे अब घटाकर 799 रुपये कर दिया गया है. इसका मतलब प्राइम लाइट मेंबरशिप कीमत में 200 रुपये की कमी हुई है.
Published - December 27, 2023, 07:28 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।