रिलायंस रिटेल का ऑनलाइन फैशन बिजनेस Ajio इस महीने मुनाफे में आने वाला है. इसकी कमाई काफी बढ़ गई है. कंपनी से जुड़े जानकारों के मुताबिक Ajio को दिसंबर में एबिटा से पहले 6-8 करोड़ की कमाई होने की उम्मीद है. इससे आजियो देश के सबसे बड़े खुदरा समूह रिलायंस का पहला फायदेमंद ऑनलाइन वेंचर बन जाएगा.
इस मामले से वाकिफ उद्योग के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आजियो ने कई कारणों से मुनाफा कमाया है. जिसके तहत बाजार में प्रीमियमीकरण की प्रवृत्ति ने रिलायंस को एक विशाल अंतरराष्ट्रीय ब्रांड पोर्टफोलियो के साथ औसत बिलिंग मूल्य में सुधार करने में मदद की. साथ ही कंपनी ने डिलीवरी प्वाइंट के नजदीक भौतिक स्टोरों से अधिकांश ऑर्डर पूरा करके और रिटर्न कम करके लॉजिस्टिक लागत को कम कर दिया. Ajio ने प्रत्येक उपभोक्ता वर्ग के लिए पांच अलग-अलग स्टोरफ्रंट के साथ मार्केटिंग लागत कम की है. इसके अलावा अंतिम छोर तक पूर्ति के लिए 4,000 स्टॉक प्वाइंट तैयार किए गए हैं, जिसमें डिलीवरी के लिए रिलायंस रिटेल का निकटतम स्टोर भी शामिल था. रिलायंस इस वित्तीय वर्ष तक अजियो से मुनाफे की उम्मीद कर रहा था और कंपनी इस पर खरी उतरी है. आजियो ने दिसंबर में ही अपने लक्ष्य को हासिल करने वाली है. कंपनी का फोकस आगे विकास पर ही होगा.
Ajio सकल व्यापारिक मूल्य के मामले में 2 बिलियन डॉलर की वार्षिक बिक्री दर्ज की है, जिसमें 51% व्यवसाय रिलायंस रिटेल पोर्टफोलियो से और शेष 49% अपने खुद के और खास ब्रांडों से जुड़ा है. रिलायंस ने 2017 में Ajio की शुरुआत की थी. यह ऑनलाइन फैशन क्षेत्र में Myntra, Amazon और Flipkart से प्रतिस्पर्धा करता है. लगभग 15 मिलियन लोग फैशन ऑनलाइन खरीदते हैं, जबकि अन्य 30 मिलियन लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से खरीदते हैं.