त्योहारी सीजन की दस्तक से हवाई किराये में बढ़ोतरी होने लगी है. खासतौर पर 10 से 16 नवंबर के बीच दिवाली वीक में हवाई यात्रा की सबसे ज्यादा मांग है. यही वजह है कि देश भर के प्रमुख मार्गों पर हवाई किराया पिछले दिवाली सप्ताह की तुलना में 44 प्रतिशत तक बढ़ गया है. मजबूत मांग और सीमित क्षमता के कारण किराए में बेतहाशा इजाफा हो रहा है. इसके अलावा गो फर्स्ट के दिवालिया होने और स्पाइसजेट के वित्तीय तनाव के कारण भी हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.
यात्रा वेबसाइट इक्सिगो की ओर से उपलब्ध कराए आंकड़ों के अनुसार दिवाली सप्ताह के दौरान मुंबई-दिल्ली मार्ग के लिए औसत एकतरफा हवाई किराया 8,788 रुपए है, जो पिछले वर्ष के दिवाली सप्ताह (21-27 अक्टूबर, 2022) की तुलना में 27.8 प्रतिशत अधिक है. वहीं बेंगलुरू-कोलकाता रूट की बात करें तो बदिवाली वीक में यहां का एकतरफा किराया 40.6% बढ़कर 10,195 रुपए हो गए है. डेटा के अनुसार टिकट की ये कीमत यात्रा की तारीख से 30-35 दिन पहले की हैं. बाद में इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है.
डेटा पर गौर करें तो पिछली दिवाली पर इस मार्ग पर लगभग 668 साप्ताहिक उड़ानें संचालित हुई थीं. मांग में बढ़ोतरी के बावजूद इस दिवाली इस रूट पर उड़ानों की संख्या में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, लेकिन ये लोगों की मांग को पूरा करने में नाकाफी है. गो फर्स्ट के न होने से भी कम हवाई यात्रा संचालित होंगी. पिछले साल गो फर्स्ट ने अक्टूबर में इस मार्ग पर 80 साप्ताहिक उड़ानें संचालित की थी.