एयर इंडिया ने बेंगलुरु और सिंगापुर के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की है. एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने बयान में कहा कि यह उड़ान सेवा 22 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. यह उड़ान एआई 392 बेंगलुरु से रात 10.30 बजे प्रस्थान कर सिंगापुर अगले दिन तड़के 5.40 बजे पहुंचेगी. वहां से वापसी उड़ान एआई 393 सुबह 6.40 बजे चलकर बेंगलुरु में 8.35 बजे (सभी स्थानीय समय) पहुंचेगी.
यह उड़ान एयरबस ए321 विमान द्वारा संचालित की जाएगी. इसमें 170 ‘इकनॉमी’ और 12 ‘बिजनेस’ श्रेणी की सीटें होंगी. उड़ान का परिचालन सप्ताह में चार दिन सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा.
कंपनी ने बयान में कहा कि नए संपर्क से दोनों शहरों के बीच पर्यटन और कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और इससे यात्रियों, विद्यार्थियों और कारोबारियों को मदद मिलेगी. एयर इंडिया ने मुंबई से सिंगापुर के बीच उड़ानों के फेरे सप्ताह में सात से बढ़ाकर 13 कर दिए हैं.
Published - October 24, 2023, 05:30 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।