एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी. एयरलाइन 16 जनवरी से इस मार्ग पर निर्धारित दैनिक सेवाएं शुरू करेगी. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विस्तारित रनवे है, जो ए-321/बी-737 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि उद्घाटन उड़ान आईएक्स 2789 30 दिसंबर को दिल्ली से 11.00 बजे रवाना होगी और 12.20 बजे अयोध्या में उतरेगी. अयोध्या से, आईएक्स 1769 उड़ान दिल्ली के लिए 12.50 बजे रवाना करेगी और 2.10 बजे पहुंचेगी.
एयरलाइन के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस हवाई अड्डे के खुलने के तुरंत बाद अयोध्या से परिचालन शुरू करने को लेकर उत्साहित है. यह देशभर के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से संपर्क बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है. एयर इंडिया की अनुषंगी कंपनी प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है. इसके पास 59 विमानों का बेड़ा है.
Air India ने विमान खरीदने के लिए SMBC से लिया कर्ज
टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एयरबस से चौड़े आकार का विमान खरीदने जा रही है. इस सौदे के लिए टाटा ग्रुप ने जापान के बैंक एसएमबीसी से 12 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस लेन-देन से एयर इंडिया द्वारा एयरबस से ए350-900 विमान की खरीद को आंशिक रूप से वित्तपोषित किया गया है. इस विमान की डिलिवरी अक्टूबर, 2023 में की गई थी. एसएमबीसी ने कहा कि यह कर्ज उसकी सिंगापुर शाखा के माध्यम से एक गारंटी वाली ऋण सुविधा है.
एयर इंडिया की गिफ्ट सिटी-मुख्यालय वाली इकाई एआई फ्लीट सर्विसेज ने यह कर्ज लिया है. यह खरीद टाटा की उस बड़ी घोषणा का हिस्सा है, जिसमें उसने बोइंग और एयरबस से 470 विमान खरीदने की बात कही थी. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक एयरबस ए350-900 विमान की कीमत 30 करोड़ डॉलर से अधिक है. SMBC ने एयरक्राफ्ट फाइनेंस लीज के लिए पहली बार ऋण दिया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।