बीते मंगलवार से एयर इंडिया एक्सप्रेस और उसके 100 से ज्यादा केबिन क्रू से चल रही अनबन आखिरकार खत्म हो गई है. एयरलाइन स्टाफ ने 9 मई की शाम को दोबारा काम पर लौटने का ऐलान किया. कर्मचारियों के वापस आने से एयरलाइन भी कंपनी से निकाले गए 25 केबिन क्रू मेंबर को दोबारा काम पर रखने को मान गई है. एयरलाइन कंपनी टर्मिनेशन लेटर वापस लेगी. यह निर्णय नई दिल्ली में मुख्य श्रम आयुक्त कार्यालय में केबिन क्रू प्रतिनिधियों और एयरलाइन प्रतिनिधियों के बीच हुई एक सुलह बैठक में लिया गया.
कुछ समय से चल रहे गतिरोध के बाद एयरलाइन और चालक दल ने समझौता कर लिया. जिससे सैकड़ों यात्रियों की समस्या दूर हुई. कर्मचारियों ने कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए लगभग 100 केबिन क्रू मेंबर्स ने एक साथ बीमार होने की सूचना देकर अचानक छुट्टी ले ली थी. जिसके कारण 7 मई की रात से सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. कर्मचारियों के बर्ताव से नाराज एयरलाइन ने हड़ताल पर रहे लगभग 25 केबिन क्रू को नौकरी से निकालने के लिए नोटिस भेज दिया था. कर्मचारियों की कमी के चलते एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार रात से करीब 170 से ज्यादा उड़ानें रद्द की हैं. एयरलाइन ने प्रदर्शनकारी केबिन क्रू सदस्यों के लिए काम फिर से शुरू करने के लिए गुरुवार शाम 4 बजे की समय सीमा तय की थी.
मंत्रालय ने मांगी थी रिपोर्ट
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने फ्लाइट कैंसलेशन पर एक रिपोर्ट मांगी थी. साथ ही और एयरलाइन कंपनी से नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से निर्धारित मानदंडों के अनुसार यात्रियों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया था. मंत्रालय ने एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को इस मुद्दे को जल्द से जल्छ हल करने के भी निर्देश दिए थे.
Published - May 10, 2024, 09:16 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।