इस बार रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया है कि 31 मार्च 2024 को सभी एजेंसी बैंक खुले रहेंगे. वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने की वजह से रविवार के दिन भी बैंकों को कामकाज जारी रखने का आदेश दिया गया है. आरबीआई एक्ट के सेक्शन 45 के तहत सभी सरकारी और कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक में 31 मार्च को सामान्य रूप से कामकाज होगा. यह जानकारी RBI की वेबसाइट पर दी गई है.
यह बैंक रोजाना की तरह सामान्य काम काज के घंटों तक खुले रहेंगे. इसके साथ ही रात 12 बजे तक एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा. इसके सरकारी चेक की क्लीयरिंग के लिए भी इंतजाम किए गए हैं. दरअसल फाइनेंशियल ईयर के आखिरी दिन सभी लेन-देन उसी दिन दर्ज हो और किसी भी ट्रांजेक्शन में कोई समस्या न हो ये सुनिश्चित करने के लिए बैंकों को कामकाज जारी रखने के आदेश दिए गए हैं.
रविवार को सिर्फ एजेंसी बैंक खुले रहेंगे जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है