अदानी समूह की प्रमुख बिजली उत्पादक कंपनी अदानी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों से सबको चौंका दिया. वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में अदानी पावर का शुद्ध मुनाफा 848 फीसदी बढ़ा है. इस दौरान कंपनी को 6,594 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 696 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था.
जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व भी 84 फीसदी बढ़कर 12,991 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 7,044 करोड़ रुपए था. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की बिजली बिक्री 18.1 अरब यूनिट रही, जो सालाना आधार पर 65 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का कहना है कि कम बारिश के चलते बिजली की ऊंची मांग और उच्च परिचालन क्षमता के कारण कंपनी के मुनाफे में जोरदार वृद्धि हुई है.
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का EBITDA तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 4,336 करोड़ रुपए रहा. कंपनी का कहना है बिजली की ऊंची बिक्री, ईंधन की कम लागत और ऊंचे मर्चेंट टैरिफ की वजह से EBITDA बढ़ा है. गोड्डा पावर प्लांट के चालू होने के कारण दूसरी तिमाही के लिए कंपनी का डेप्रिसिएशन चार्ज भी बढ़कर 1004 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 833 करोड़ रुपए था.
जुलाई-सितंबर तिमाही में अदानी पावर और इसकी सहयोगी इकाइयों ने 58.3 फीसदी का औसत प्लांट लोड फैक्टर हासिल किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही के 39.2 फीसदी औसत लोड फैक्टर से बेहतर है. तिमाही के दौरान कंपनी के परिचालन प्रदर्शन में अदानी पावर की सब्सिडियरी अदानी पावर (झारखंड) का 1600 मेगावॉट गोड्डा अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट भी शामिल है. इस पावर प्लांट में पहली तिमाही के दौरान परिचालन शुरू हुआ था.
कंपनी ने बयान में कहा है कि तिमाही के दौरान, मुंद्रा, उडुपी, रायपुर और माहन प्लांट्स में बिजली की ऊंची मांग के साथ-साथ गोड्डा पावर प्लांट से बिक्री शुरू होने से उसका प्रदर्शन सुधरा है. कंपनी ने कहा कि गोड्डा पावर प्लांट ने चालू होने के बाद बहुत कम समय में अपने परिचालन को बढ़ाया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।