हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के कारण अदानी समूह को जो नुकसान पहुंचा उसकी पूरी तरह से भरपाई अब तक नहीं हो पाई है. यही वजह है कि वित्त वर्ष 2024 में अदाणी समूह का शुद्ध कर्ज बढ़ने का अनुमान है. साल के आखिर तक इसके 26 अरब डॉलर तक पहुंचने की आशंका है. आंकड़ों के अनुसार अदानी ग्रुप की ओर से लिया गया यह कर्ज पिछले साल से लगभग एक चौथाई ज्यादा है. हालांकि, समूह के मुख्य बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण कर्ज और EBITDA रेशियो में अंतर घटा है.
2023 की शुरुआत में हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद वित्त वर्ष 2023 के आखिर में अदानी समूह का कर्ज लगभग 21 बिलियन डॉलर था. मगर कर्ज में बढ़ोतरी के बावजूद, मार्च के अंत में शुद्ध कर्ज और ईबीआईटीडीए अनुपात 2x के तौर पर देखा गया है, जो पिछले मार्च के 3.3x और हिंडनबर्ग मामले से पहले 3.8x से कम है. सूत्रों के मुताबिक फरवरी के आखिर तक EBITDA पहले ही 9 बिलियन डॉलर को पार कर चुका था.
क्यों लिया कर्ज?
सूत्रों का कहना है कि समूह के कुल कर्ज में से लगभग 34 प्रतिशत वैश्विक बॉन्ड जारी करने, 36 प्रतिशत फिक्स्ड रेट उधारी, बाकी बचा घरेलू ऋण और समूह की कंपनियों के लिए निजी इक्विटी फर्मों से जुटाई गई रकम है. समूह पहले ही 15 अरब डॉलर का कर्ज जुटा चुका है, जिसमें से 6 अरब डॉलर पीई फंड से और बाकी 9 अरब डॉलर वैश्विक और घरेलू निवेशकों से जुटाया गया है.
इन व्यवसायों में समूह का बेहतर प्रदर्शन
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अदानी समूह लगातार वापसी की कोशिश कर रहा है. कई क्षेत्रों में इसने बेहतर प्रदर्शन भी किया है. बिजली व्यवसाय से लेकर हवाई अड्डे, ग्रीन एनर्जी और अन्य अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, जबकि ग्रीन हाइड्रोजन के 60-70 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. समूह के ग्रोथ को देखते हुए निवेशकों का भरोसा इस पर कायम है.
400 मिलियन डॉलर का जारी किया गया बॉन्ड
हिंडनबर्ग मामले के बाद अदानी ग्रीन एनर्जी ने बड़े स्तर पर अपना पहला विदेशी बॉन्ड जारी किया, जो करीब 400 मिलियन डॉलर का था. इसे मजबूत प्रतिक्रिया मिली, बॉन्ड को सात गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. बाजार सूत्रों का कहना है कि यह अदानी समूह में निवेशकों के विश्वास की वापसी का प्रमाण है. समूह के लिए, इसके बॉन्ड धारकों में से लगभग एक चौथाई यूरोप से हैं, एक तिहाई से थोड़ा ज्यादा एशिया से और लगभग 31 प्रतिशत उत्तरी अमेरिका से हैं. बॉन्ड धारकों में ब्लैकरॉक, एआईए, फिडेलिटी, मेटलाइफ, गोल्डमैन सैक्स और बैरिंग्स शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।